जागरूकता की सोशल वैक्सीन अब है ज़रूरी – मंत्री सिलावट

Mohit
Published on:

इंदौर ने टीकाकरण के क्षेत्र में देश में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। अब सभी के सामूहिक प्रयासों से हमें इंदौर को देश का पहला पूर्ण टीकाकृत शहर और ज़िला बनाना है। कोरोना की रोकथाम के लिए अब जागरूकता की सोशल वैक्सीन बेहद ज़रूरी है। हम सभी आने वाले समय में भी कोविड की रोकथाम के लिए ज़रूरी उपायों का पालन सुनिश्चित करें। इंदौर ज़िले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज इंदौर में यह बात कही। मंत्री  तुलसीराम सिलावट इंदौर के प्रीतमलाल दुआ सभागृह में टीकाकरण के संदर्भ में शहर के विभिन्न संगठनों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

प्रीतमलाल दुआ सभागृह में आज इंदौर में टीकाकरण अभियान में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बार एसोसिएशन, सीए एसोसिएशन, दूध विक्रेता संघ,ऑटो मोबाइल डीलर,ऑटो रिक्शा संघ,रेडीमेड कपड़ा विक्रेता संघ, आर्किटेक्चर, बैंक एसोसिएशन, छावनी व्यापारी एसोसिएशन, इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में विशेष तौर पर सांसद शंकर लालवानी, आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ.निशांत खरे और कलेक्टर मनीष सिंह उपस्थित थे।

मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि गत दिनों टीकाकरण में रिकॉर्ड बनाकर इंदौरवासियों ने देश में नाम रोशन किया है। यह इन्दौर की विशेषता है कि जो ठान लेते हैं, वह करके दिखाते हैं। अब हमें इंदौर ज़िले में सभी पात्र नागरिकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण का कार्य शीघ्र पूरा कर एक उदाहरण प्रस्तुत करना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में समाज के सभी वर्ग आगे बढ़कर अपनी सहभागिता दिखाएं।

सांसद  शंकर लालवानी ने बैठक में कहा कि टीकाकरण में हुए कार्यों के संबंध में लोकसभा अध्यक्ष का पत्र भी प्राप्त हुआ है। वे जानना चाहते हैं कि इंदौर ने किस तरह से यह सफलता अर्जित की है।

बैठक में क्रेडाई सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने अपने सुझाव भी रखे। बैठक में बताया गया कि सभी संगठन स्वयं से संबद्ध सदस्यों से यह पूछताछ निरंतर करेंगे कि क्या उनका टीकाकरण हो चुका है अथवा नहीं। निर्माण कार्यों में संलग्न ठेकेदार अपने सभी मज़दूरों का टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। अनेक व्यापारिक संगठनों ने तय किया है कि वे इस आशय की सूचना अपने संस्थान में चस्पा करेंगे कि टीकाकरण कराए हुए व्यक्ति और ग्राहक ही उनके संस्थान में प्रवेश करें।

कलेक्टर मनीष सिंह ने इस अवसर पर कहा इंदौर में टीकाकरण के संदर्भ में व्यापक जागरूकता आयी है। आज स्थिति यह है कि जितनी भी संख्या में वैक्सीन की डोज प्राप्त हों वह उसी दिन समाप्त हो जाती है। कलेक्टर  सिंह ने कहा कि समाज के सभी वर्गों की सहभागिता और जागरूकता से हम शीघ्र ही इंदौर शहर और जिला को पूर्ण टीकाकृत बना लेंगे।