शिविर का अवलोकन करने पहुंचे समाज पदाधिकारी, कहा- ‘यह संस्कारो की नर्सरी’

srashti
Published on:

सन्मति स्कूल में यंग जैन स्टडी ग्रुप द्वारा आयोजित 9 वे जैन संस्कार शिविर में आज समाज के पदाधिकारी शिविर का अवलोकन करने पहुंचे। प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया की 2000 बच्चो को एक साथ पूजा करते देख अभिभूत हो कर इसे संस्कारो की नर्सरी बताते हुए कहा की प्रकाश छाबड़ा और साथियों द्वारा नौ वर्षो से लगातार बच्चो को संस्कारित किए जाने का कार्य सराहनीय है।

जयश्री टोंग्या, विमल छाबड़ा ने शिविरार्थी बच्चो से पूजन विधि कराई। शिविर अवलोकन करने दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के पदाधिकारी उपस्थित हुए। जिसमे प्रमुख रूप से अध्यक्ष नरेंद्र वेद, कैलाश वेद, एम के जैन, डी के जैन, मनीष अजमेरा, पिंकेश टोंग्या, वीरेंद्र बड़जात्या, रवि जैन, नीरज जैन, कैलाश लुहाड़िया, मनोज अनामिका बाकलीवाल, देवेन्द्र सेठी, विनय जैन, सुनील शाह, संजय कासलीवाल, नेम लुहाड़िया, नवीन सोनी, नीलेश छाबड़ा, अर्पित अजमेरा , सुशील गोधा, जिनेन्द्र सेठी, निलेश सेठी आदि ने शिविर में 2000 बच्चो को एक साथ श्री जी का पूजन व धार्मिक शिक्षा ग्रहण करते देख आयोजको के कार्य को सराहनीय बताते हुए आयोजन को संस्कारो की नर्सरी बताते हुए कहा की आने वाली पीढ़ी में लौकिक शिक्षा के साथ साथ संस्कारो का बीजारोपण होना जरूरी हैं जो शिविर के माध्यम से बेहतर रूप में हो रहा हैं।

प्रारंभ में प्रकाश छाबड़ा, अजय जैन, अखिलेश जैन निलेश पाटोदी, प्रीतेश जैन, प्रमोद पहाड़िया, नूतन जैन, प्रेरणा जैन, मुकेश जी जैन, मामाजी, और रितेश जैन रिंकू ने अतिथियों का स्वागत किया ।