Social media : सोशल मीडिया से बेहूदा वीडियों करें डिलीट, ये रहें आसान तरीके

rohit_kanude
Published on:

आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है। सोशल मीडिया का शिकार में किसी नी किसी प्रकार से व्यक्ति फंस ही जाता है। फिर इससे बाहर निकलने के लिए लोगों को कभी-कभी भारी रकम चुकानी पड़ सकती हैं। फिलहाल में ऐसा ही मामला मोहाली की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से आ रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि वहा की पढ़ने वाली एक छात्रा ने करीब 50-60 वीडियो क्लिप लड़कियों के नहाते वक्त बना कर किसी को भेज दिए गए है। इस घटना से वहा का माहौल गरमाया हुआ हैं। ऐसे में इन सबसे बचने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों को इन आसान तरीको से हटा सकते है।

ये है आसान तरीके

ऐसे में अगर वीडियो लीक होते हैं तो उन वीडियो को कई वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया जाता है। ऐसे में वीडियो के वायरल होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। लेकिन, कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप पोर्न साइट या सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर अपलोड वीडियो या फोटो को डिलीट करवा सकते हैं। इसमें सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है आप लोकल पुलिस स्टेशन में जाकर इसको लेकर शिकायत दर्ज करवा दें। हालांकि, इसमें काफी ज्यादा टाइम लगेगा. इस वजह से आप साइट के ऑनर को कॉन्टैक्ट करके वीडियो को डिलीट करवा सकते हैं।

इन तरीको से करें कॉन्टैक्ट

ज्यादातर वेबसाइट कॉपीराइट पॉलिसी को फॉलो करती हैं। इस वजह से वो ऐसे पोस्ट को तुरंत हटा देती हैं। अगर आप वेबसाइट के ओनर से कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रहे हैं तो आपका इसके बारे में दूसरे तरीके से पता लगा सकते हैं। इसके लिए आप थर्ड पार्टी वेबसाइट www.whois.com की मदद ले सकते हैं। इसमें किसी भी साइट के डोमेन नेम को डालने के बाद ज्यादातर केस में उसकी पूरी डिटेल्स मिल जाती है। फिर आप साइट ओनर से कॉन्टैक्ट करके वीडियो हटाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

Also Read : T-20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च, बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी

पोर्न साइट से वीडियो हटाना आसान

अगर किसी पोर्न साइट पर वीडियो को अपलोड किया गया है तो उसको हटाना ज्यादा आसान है। इसके लिए वीडियो के नीचे रिपोर्ट करने का ऑप्शन दिया जाता है। इससे आप किसी वीडियो को लेकर और उसको क्यों हटवाना चाहते हैं उसके बारे में जानकारी भरकर सब्मिट कर सकते हैं। इससे साइट ओनर वीडियो को डिलीट कर सकते हैं।

गूगल सर्च रिजल्ट से भी हटवा सकते हैं कंटेंट

अगर गूगल सर्च रिजल्ट में कोई आपत्तिजनक फोटो या वीडियो दिख रहा है तो आप उसे भी हटवा सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल से कॉन्टैक्ट करना होगा।

https://support.google.com/websearch/troubleshooter/3111061#ts=2889054%2C2889099%2C288910This साइट पर जाना होगा। इसके अलावा आप यहां पर क्लिक कर सीधे भी साइट को एक्सेस कर सकते हैं। इसमें महिलाओं को साइबर क्राइम के खिलाफ काफी ज्यादा मदद पहुंचाई जाती है।

अगर आपकी मर्जी के खिलाफ कोई फोटो या वीडियो किसी ब्लॉग पर नजर आ रहा है तो उसमें भी गूगल आपकी मदद करेगा। इसके लिए आपको https://support.google.com/blogger/contact/private_info पर जाना होगा। आप यहां पर सीधे क्लिक करके भी इस साइट को ओपन कर सकते हैं।

साइबर क्राइम SP के मुताबिक

ऐसी स्थिति में पुलिस भी आपकी मदद करती है. साइबर क्राइम पुलिस में अपनी सेवा देने वाले लखनऊ साइबर क्राइम के SP त्रिवेणी सिंह कहते हैं कि अगर कोई वीडियो वायरल हो गया है, तो वो विक्ट‍िम को तमाम सवालों में छोड़ देता है। उन्हें लगता है कि उनका वीडियो हमेशा के लिए किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर रहेगा। इस बात को लेकर उनमें भय रहता है, लेकिन असल में इसे एक सामान्य क्राइम की तरह ही देखना चाहिए। आजकल साइबर क्राइम पर आधुनिक तकनीकों से नए अपडेट हो चुके हैं।

अगर कोई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर है तो पुलिस सबसे पहले अपने फॉरेंसिक टूल का इस्तेमाल करके उसके होस्ट वेबसाइट का पता करती है। साइबर यूनिट को यह बहुत आसानी से पता चल जाता है कि किस वेबसाइट ने इसे होस्ट किया है।