इतना संवेदनशील! पिता ने कटवा दिए बाल… तो छात्र ने कर लिया सुसाइड

srashti
Published on:

महबुबाबाद जिले में एक दुखद घटना सामने आई। एक दस साल के लड़के ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके पिता ने उसके बाल इस तरह से कटवाए थे जो उसे पसंद नहीं था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना गंगाराम मंडल के चिंतागुडेम गांव की है। महबूबाबाद जिले के गंगाराम मंडल के चिंतागुडेम गांव का रहने वाला 10 वर्षीय एसम हर्षवर्धन गुडुरू मंडल सीतानगर छात्रावास में कक्षा 6 में पढ़ता था। वह गर्मी की छुट्टियों में घर आया था। चार दिन पहले उसके पिता उसे बाल कटवाने के लिए एसम कांताराव की हेयर कटिंग की दुकान पर ले गए।

‘छात्र ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या’

इसके बाद छात्र का अपने पिता से बाल कटवाने को लेकर झगड़ा हुआ और उसने कीटनाशक पी लिया। जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे हैदराबाद गांधी अस्पताल ले गए, लेकिन गुरुवार शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र को बाल कटवाना पसंद नहीं था। इस बात को लेकर छात्र का अपने पिता के साथ झगड़ा हुआ उसके बाद छात्र ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।