मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत अब तक हो चुके है 8 लाख से ज्यादा आवेदन, इतने हजार तक निकली पोस्ट, 22 अगस्त को भोपाल में होगा प्रोग्राम आयोजित

Simran Vaidya
Published on:

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana : प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर बड़ी और नई जानकारी आई है। जिसके अंतर्गत 22 अगस्त से ये स्कीम अब प्रारंभ होने जा रही है। इसके अंदर एक वर्ष में 60 हजार पोस्ट पर रिक्रूटमेंट की जाएंगी। इसकी विशेष बात यह है कि इस स्कीम में अब तक 8 लाख से अधिक ऑनलाइन ऍप्लिकेशन हो चुके है। इनमें सबसे ज्यादा ऍप्लिकेशन सागर, रीवा, सतना जिलों से किए गए हैं। जिनमें अब तक 10,368 प्रतिष्ठान (कंपनियां) रजिस्टर्ड की जा चुकी है।

जानें कैसे होगा सिलेक्शन

इन ऍप्लिकेशन में से उद्योग विशिष्टता के बल पर आवेदन करने वाले युवाओं का सिलेक्शन करेंगी और फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इनमें से सिलेक्टेड निवेदकों को इंडस्ट्री में बुलाया जाएगा और फिर काबिलियत अनुसार कार्य और स्टायपेंड वितरित किया जाएगा। इसके अंतर्गत युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर उन्‍हे कार्य के लिए तैयार किया जाएगा, प्रशिक्षण के बीच युवाओं को उनकी काबिलियत के अनुसार से 8000 से 10000 रुपए तक का स्‍टाइपेंड दिया जाएगा। इसमें प्रशिक्षण का समयकाल 1 वर्षा का होगा, लेकिन कुछ कोर्सेज के लिए शिक्षण पीरियड 6 से 9 माह का रखा गया है।

22 को 2023 को भोपाल में होगा प्रोग्राम आयोजित

बृहस्पतिवार को CM शिवराज सिंह चौहान ने आने वाले हफ्ते राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अलग अलग जगहों पर हो रहे लोकार्पण/शिलान्यास प्रोग्राम, लाड़ली बहना सम्मेलन और जनदर्शन के विषय में कलेक्टर एवं उच्च ऑफिसर्स से डिस्कशन किया और बताया कि भोपाल में 22 अगस्त की संध्याकाल मुख्यमंत्री सीखो कमाओ स्कीम का एक बेहद जरुरी प्रोग्राम आयोजित होगा।
इस स्कीम में 75 प्रतिशत रकम राज्य शासन देगी और 25 फीसदी रकम उद्योगों द्वारा दी जाएगी।

MMSKY में इन सेक्‍टर्स में मिलेगा प्रशिक्षण

एयरोस्पेस एंड एविएशन, कृषि, आटोमोबाइल बैंकिंग, फाईनेंशियल सर्विस एंड एंश्योरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस
केमिकल कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रानिक्स, फूड प्रोसेसिंग, हेंडिक्राफ्ट, हेल्थकेयर, आईटी, मैनेजमेंट, माइनिंग, टेक्सटाइल, टेलीकाम, टूरिज्म, फिजिकल एजुकेशन इत्यादि अनेकों क्षेत्र के लिए ट्रेंड किया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ स्कीम की योग्यता/ऐज लिमिट

  • इस शानदार स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 29 साल तक होना अनिवार्य हैं।
  • इस स्कीम में ऐसे युवा अप्लाई कर सकते हैं जो मध्यप्रदेश के लोकल रहने वाले हों।
  • वहीं इंट्रेस्टेड उम्मीदवार के पास एजुकेशनल एबिलिटी 12वीं, ITI या फिर कोई और डिग्री अवश्य ही होनी चाहिए।
  • वहीं शासन उन उमीदवार युवाओं को सर्टिफिकेट भी देता है।
  • मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के निवेदकों को समग्र आईडी, एजुकेशनल एबिलिटी, डिग्री इत्यादि की जरुरत होगी।
  • वहीं आपके पास समग्र पोर्टल पर आधार E-Kyc आवश्यक है।
  • पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर और Email नंबर होना बेहद आवश्यक है। बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो और डायरेक्ट
  • बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) इनेबल्ड हो।

इस योजना के अन्तर्गत कैसे करें अप्लाई

  • अब ज़रा ध्यान से पढ़िएगा, दरअसल अब आपको करना हैं ये कि MMSKY पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • अगर आप ऐबल हैं तो अपना समग्र आईडी नंबर यहां पर अंकित करें ।
  • समग्र आईडी में रजिस्टर्ड मोबाइल नं. पर भेजा गया OTP यहां पर दाखिल करें।
  • OTP यहां इंटर करने के बाद आपकी इन्फॉर्मेशन ऑटोमैटिक दिखने लग जाएगी।
  • वहीं आवेदन सबमिट करने पर आपको एक मेसेज से यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा।
  • वहीं लॉगिन कर शिक्षा और पात्रता से जुड़े हुए डॉक्यूमेंट अटैच्ड करें।
  • वहीं अपनी काबिलियत के मुताबिक कोर्स शो होंगे उनमे से आप कोई सा भी सब्जेक्ट सिलेक्ट कर सकते है, जहां प्रशिक्षण करना चाहते हैं। आप उस प्लेस का सिलेक्शन करें।