ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत, 1000 से ज्यादा घायल, दुर्घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री

ashish_ghamasan
Published on:

बालासोर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम एक बड़ा ट्रैन हादसा हो गया, जिसमे अब तक 280 लोगों की मौत हो गई है। ओडिशा में हुए रेल हादसे को लेकर रात भर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 280 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। 1000 अन्य घायल हो गए है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है। हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7 बजे हुआ।

ट्रेन के डिब्बों के मलबे में अभी भी कई शव फंसे हुए हैं। बचाव अभियान में सेना भी शामिल हो गई है। हादसे के बाद घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह बड़ा ही दर्दनाक हादसा है। बता दें कि, स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में भिड़ गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया।

Also Read – मिल्खा सिंह के पोते हरजय का कमाल, US में लहराया तिरंगा, अंडर 13 गोल्फ चैंपियनशिप का जीता खिताब

घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और एनडीआरएफ की लगभग आधा दर्जन टीमें लोगों को निकालने में जुटी हुई हैं। हादसे के बाद 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि कई ट्रेनों का रास्ता बदला गया है। रेलवे के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य सरकार बचाव अभियान में लगी हुई है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ओडिशा में बालासोर ट्रेन हादसे के बाद एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है।