राबड़ी के आवास पर निकले काले सांप को मारा, JDU बोली- भगवान शंकर ने लालू के सपने में…’

Akanksha
Published on:

पटना : नेताओं में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी खींचतान के बीच राजधानी पटना में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पांच फीट लंबा सांप निकल आया. काले सांप को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं इस ख़बर ने सियासी गलियारों में भी हलचल मचा दी. दरअसल, इस सांप को मारने के बाद इसे लेकर जेडीयू ने तीखी प्रक्रिया व्यक्त की है.

जानकारी मिली है कि बीते दिनों पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर एक पांच फ़ीट लंबा काला सांप निकला था और किसी प्रकार की अनहोनी के चलते इस सांप को मार दिया गया था. सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में सांप को घेर कर मार दिया. सियासी गलियारों में जब यह बात पहुंची तो सभी ने राजद पर जमकर हमला बोला.

इस मामले को लेकर जेडीयू नेता आलोक कुमार ने तंज कस्ते हुए कहा कि, ”कार्तिक मास में लोग भगवान शंकर की पूजा करते हैं. लालू प्रसाद यादव खुद भगवान शंकर के भक्त हैं. ऐसे में भगवान शंकर के गले में लिपटे रहने वाले नाग देवता की उनके आवास पर हत्या कर दी गई.” आगे आलोक कुमार ने अपना ज़ुबानी हमला तेज करते हुए कहा कि, ”भगवान शंकर ने लालू प्रसाद यादव के सपने में आकर कहा था, कि बकरा मत खाना, इसलिए उन्होंने बकरा खाना छोड़ दिया. लेकिन आज इस घटना से मन दुखी है. यदि वन विभाग को सांप के बारे में सूचना दे दी जाती, तो उस नाग की जान बच सकती थी.”