Indore News : स्मृति ईरानी का एयरपोर्ट पर लालवानी एवं भाजपा महिला मोर्चा द्वारा भव्य स्वागत

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती पदमा भोजे, महामंत्री डॉ. श्रद्धा दुबे, ज्योति पंडित ने बताया कि आज केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी का इंदौर आगमन हुआ। विमानतल पर महिला मोर्चे की पदाधिकारियों व प्रमुख कार्यकर्ताओं ने आगवानी करते हुए उनका भव्य स्वागत किया।

विमानतल पर सांसद शंकर लालवानी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दिव्या गुप्ता, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, मोर्चा प्रदेश महामंत्री माया पटेल, मोर्चा प्रदेश कार्यालय मंत्री नवदीप कौर, कोषाध्यक्ष गुलाब ठाकुर, नगर अध्यक्ष पदमा भोजे, पूर्व पार्षद ज्योति तोमर, कंचन गिदवानी, मयुरेश पिंगले सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रीमती ईरानी की आगवानी करते हुए स्वागत किया गया।

29 अगस्त को प्रधानमंत्रीजी के “मन की बात” कार्यक्रम को सभी बूथां पर भाजपा कार्यकर्ता व विधानसभा क्षेत्रों में सामाजिक संगठन लाईव सुनेंगे…..
 भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी संतोष गौर व मुकेश मंगल ने बताया कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रातः11 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन के साथ मन की बात करते है। कल अगस्त माह का अंतिम रविवार को 80वां मन की बात कार्यक्रम को नगर के सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं के द्वारा एवं विधानसभा क्षेत्रों में सामाजिक संगठनों के द्वारा स्क्रीन लगाकर, टी.व्ही व रेडियों के माध्यम से आमजन सुनवाया जायेगा।

आपने बताया कि उक्त मन की बात कार्यक्रम में मा. प्रधानमंत्रीजी प्रत्येक माह को देशव्यापी किसी भी एक विषय पर बात करते है। मा. प्रधानमंत्रीजी के द्वारा हमेशा गंभीर विषय पर बात की जाती है और विषय भी सीधा जनता से जुड़ा होता है। कल होने वाले मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिये भाजपा ने सभी बूथों पर व्यवस्था की है।

कहीं पर स्क्रीन लगाकर तो कहीं पर टी.वी के द्वारा कार्यकर्ताओं व आमजन के द्वारा मन की बात कार्यक्रम सुना जायेगा। सभी बूथों के अलावा सामाजिक संगठनों के द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रं. 1 दामोदर धर्मशाला, विनायक पैलेस में, क्षेत्र क्रं. 2 में मां कनकेश्वरी संस्कार केन्द्र पर, विधानसभा क्षेत्र क्रं.3 में राजकुमार सब्जी मंडी के पास, क्षेत्र क्रं.4 में तरूण पुष्कर महूनाका, क्षेत्र क्रं.5 में खजराना गणेश मंदिर एवं 56 दुकान क्षेत्र पर आमजन को मन की बात कार्यक्रम सुनाया जायेगा।