हमारे सांसदों तथा मंत्रियों को और खासकर महिला मंत्रियों और सांसदों को जब भी मौका मिलता है तो वे अपने लिए मनोरंजन के क्षण ढूंढ ही लेते हैं. जी हां ऐसा ही हुआ संसद भवन में जब बजट सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अन्य महिला मंत्रियों द्वारा जोरदार गिद्धा डांस किया गया.
Life worked its magic on us yesterday afternoon, when a routine lunch became a trip to childhood. @smritiirani @KirronKherBJP @AnupriyaSPatel @KanimozhiDMK @supriya_sule pic.twitter.com/PEyJMEzL7r
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) February 1, 2019
डांस का वीडियो बेहद वायरल हो रहा है. आइए देखते हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने दूसरी महिला नेताओं के साथ गिद्दा किया. हरसिमिरत कौर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसका वीडियो पोस्ट किया है.
Must Read: Viral Video: फटी रह गई लोगों की आंखे जब कुत्ते ने ट्रैफिक के बीच चलाई कार
इस वीडियो में किरण खेर, अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल, एनसीपी की सुप्रिया सुले और डीएमके की कनिमोझी भी हैं. इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे इसकी वजह यह है कि बेहद मनोरंजक इस वीडियो में हम यह देखते हैं कि मंत्री और सांसद किस तरह से संसद भवन में फुर्सत के क्षणों में मनोरंजन का आनंद लेते हैं.
Must Read:Video: 5 फुट की लड़की ने मचाया कोहराम, देख हैरान है पूरी दुनिया
Copyrights © Ghamasan.com