साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार धनुष इन दिनों अपने लेटेस्ट लुक को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं पिछले दिनों ही धनुष को एयरपोर्ट पर देखा गया था। जब उनके लंबे बाल और घनी दाढ़ी दिखाई दे रही थी। लेकिन हाल ही में जो उनका लुक सामने आया है। उसमें धनुष पूरी तरह से क्लीन नजर आ रहे हैं।
उन्होंने अपना सर्वे मुंडवा लिया है उनके चाहने वाले काफी ज्यादा परेशान है और इस बात को जानने की कोशिश में लगे हैं कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ जो कलाकार ने एकदम से ही अपने लुक को इतना ज्यादा बदल दिया है तो चलो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उसने ऐसा क्यों किया है। दरअसल, धनुष हाल ही में तिरुपति बालाजी दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।
मिली जानकारी के अनुसार धन उसने स्क्रीन सेवर मोड वाया है जो कि उनकी पारिवारिक परंपरा है। अपने पूरे परिवार के साथ में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे जैसे ही दर्शन के बाद धनुष बाहर आए उनका लेटेस्ट लूंगा सोशल मीडिया पर छा गया है। साउथ इंडस्ट्री के अलावा धनुष बॉलीवुड मूवी काफी ज्यादा पॉपुलर है। काम की बात करें तो धनुष इस वक्त ‘कैप्टर मिलर’ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।
Actor #Dhanush‘s new look.
The star has tonsured his head today in Tirupati temple. pic.twitter.com/uKt0SMFNOY
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) July 3, 2023