10 दृष्टिबाधितों को स्मार्ट मोबाइल वितरित किए

Deepak Meena
Published on:

इंदौर। वर्तमान दौर में दृष्टि बाधित किसी की दया की पात्र नहीं है बल्कि आधुनिक युग के संसाधनों के उपयोग से आत्मनिर्भर बन रहे हैं। नए-नए साधनों का उपयोग कर उनका लाभ भी उठा रहे हैं, इंदौर के स्वच्छ ,सुंदर तथा सेवाभावी नगर में ,बाहर से आने वाले नागरिकों के साथ ही दिव्यांग और दृष्टि बाधित लोग भी स्थानीय नागरिकों से मिलने वाले सहयोग से प्रभावित होते हैं, जिससे सुकून एवं प्रेरणा मिलती है ।

उक्त बातें विभिन्न वक्ताओं ने नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड बाम्बे अस्पताल के पास स्थित कार्यालय परिसर में,दृष्टि बाधितों को स्मार्ट मोबाइल तथा मोबिलिटी किट वितरण समारोह में व्यक्त की। दिल्ली से कार्यक्रम में आई नेब इंडिया की डायरेक्टर, मीनाक्षी चंदवानी ने कहा कि ब्रिज स्टोन जैसी स्थानीय कंपनियां ,दृष्टि बाधितों को बड़ा सहयोग कर रही है, बच्चे मोबिलिटी में प्रशिक्षण प्राप्त कर आधुनिक सुविधाओं का लाभ ले और अपना जीवन उज्जवल बनाएं । कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक राजेश मेहरा, ब्रिज स्टोन कंपनी के वैभव कुमार, डाक तार कर्मचारी सरकारी साख संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह होरा ,वरिष्ठ सी ए राजेंद्र गोयल ,बैंक ऑफ़ बडोदा विजयनगर के मुख्य प्रबंधक उमाशंकर बारिक, हेमंत दुबे ,विनोद गड़वाल आदि ने भी संबोधित किया।

प्रारंभ में संतोष मोहंती, प्रकाश जीनवाल, दिनेश शाह, रमेश जैन, गौरव मराठा, अमिता वर्मा, आदि ने अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया । प्रारंभ में संस्था के पूर्व महासचिव स्व इकबाल मोहम्मदी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया ।इस अवसर पर 70 दृष्टि बाधित बच्चों को मोबिलिटी किट तथा 10 बच्चों को स्मार्ट मोबाइल वितरित किए गए ।आर आर केट के वैज्ञानिक संजय खेर में स्मार्ट डिवाइस बनाकर उसका प्रदर्शन कर, प्रशिक्षण भी दिया,तथ इसे दृष्टि बाधितों के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी बतलाया, ब्रिज स्टोन की ओर से विवेक कुमार ने कहा कि कंपनी सदैव दृष्टि बाधितों को सहयोग करती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन शफी शेख ने तथा अंत में संजय लोखंडे ने आभार व्यक्त किया।