सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की फ्लैगशिप योजना स्मार्ट सिटी मिशन (Smart City Mission) के चलते हर साल अवॉर्ड दिया जाता है। ऐसे में ये देखा जाता है कि देश के शहर कितने स्मार्ट हुए, कौनसे शहर में क्या बदलाव हुआ, क्या जन सुविधाएं विकसित की गईं। इन सबकी चर्चा एक बार फिर सूरत में हो रहे तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस “स्मार्ट सिटी, स्मार्ट अर्बनाइजेशन” में की जा रही है।
आज से ये कार्यक्रम शुरू हो चुका है। ऐसे में शहर की सभी 100 स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अन्य प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए है। वहीं सभी अपने शहर को स्मार्ट बनाने के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दे रहे हैं।
Must Read : Shahid Kapoor के घर की बहू बनेगी Ananya pandey! इस एक्टर को कर रही डेट, लेकिन…
जानकारी के मुताबिक, मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव के खास मौके पर ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड्स कंटेस्ट-2022 हो रहा है। आज शुरू हुआ कार्यक्रम 18 से 20 अप्रैल तक चलेगा।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देशभर की 100 स्मार्ट सिटी के प्रतिनिधि सूरत शहर का भ्रमण भी करेंगे। विशिष्ट प्रदर्शन के लिए स्मार्ट शहरों को सिटी अवार्ड भी दिया जाएगा। कार्यक्रम के तहत आज शहरों के लिए इंडिया स्मार्ट आईयूडीएक्स केस कम्पेंडियम, अल प्लेबुक का अनावरण किया जाएगा।
इंदौर ने जीता पहले नंबर का ख़िताब –
स्वच्छता में पांच बार से नंबर वन रहे इंदौर ने एक बार फिर सभी को गौरवान्वित कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्मार्ट शहरों के लिए आयोजित कार्यक्रम में इंदौर ने एक बार फिर नंबर वन ख़िताब हासिल किया है। इंदौर को 7 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। देश के 100 स्मार्ट शहरों में इंदौर सबसे पहले स्थान पर रहा है। बता दे, इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कांटेस्ट (आईएसएसी)-2020 की सभी प्रतियोगिताओं में इंदौर के साथ सूरत को चुना गया है।