Small Business Ideas: नए साल में मात्र 1000 रूपए लगाकर शुरू करें ये बिज़नेस, होगा तगड़ा मुनाफा, घर बैठें रोज कमाएं 10 हजार

Simran Vaidya
Published on:

भारत एक बड़ा देश है तथा भारत में अनेकों प्रकार के लोग निवास करते हैं। जिनमें से कुछ लोगों का मानना है कि जॉब करना बहुत ही सरल एवं आरामदायक है, लेकिन भारत में बड़ी मात्रा में कुछ लोगो का ऐसा मानना भी हैं कि नौकरी से उत्तम खुद का बिज़नेस होता है। चाहे छोटा हो या बड़ा खुद का व्यवसाय ही उत्तम होता है। जिसको हम जब चाहे तब कर सकते हैं। इसमें की गई मेहनत और परिश्रम तथा प्रोडक्शन पर उस आदमी का ही अधिकार होता है।

व्यक्ति कंपनियों में जॉब कर अधिक मेहनत करता हैं. मगर उन्हें कंपनियों द्धारा सैलरी एवं कुछ भत्ते वितरित किए जाते हैं। परंतु उन कर्मचारियों का प्रोडक्शन पर किसी टाइप का कोई अधिकार नहीं होता है। खुद का व्यवसाय स्वयं का ही होता है हम इसमें मेहनत करके अधिक प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं। जहां एक और छात्रों को सरकारी नौकरियों की लालसा दी जाती हैं वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार के जरिए स्कूलों में छात्रों को बिज़नेस करने एवं कारोबार को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार जरिए योजना (1000 rupaye me business kare) चलाई गई है।

केवल 1000 रुपए से आप किसी भी प्रकार से स्वयं का व्यापार कर सकते हैं। 1000 रुपए कोई बड़ी कीमत नहीं है लेकिन इससे प्राप्त होने वाला प्रॉफिट बहुत बड़ा हो सकता है सिर्फ आप अपनी मेहनत एवं योग्यता के दम पर 1000 रुपए से 5000 से 10000 रूपए तक का प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं। आइए अब हम आपको बताते हैं कि मात्र 1000 के जरिए आप कौन कौन से व्यापार का प्रॉफिट उठा सकते हैं

All Small Business Ideas:-

Blogging Business 2023

Blogging एक ऐसा व्यवसाय है जिसे आप Free में भी कर सकते हैं परन्तु अगर आप खुद का डोमेन नेम खरीद सकते हैं तो आपके लिए अच्छा है। आप 1000 रुपये में सरलता से एक डोमेन खरीद सकते हैं और खुद की वेबसाइट बना सकते हैं।

YouTube Business 2023

यूट्यूब भी ब्लॉगिंग की तरह ही है, लेकिन इसमें आपको Video बनाकर समझाना है, लिखकर नहीं, आप अपने मोबाइल से quality video बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं, वो भी बिल्कुल Free

Small Party Organizer Business

पार्टी ऑर्गनाइजर (party organizer) काम जैसे टेंट, लाइट, डेकोरेशन, कुकिंग आदि का इंतजाम पार्टी ऑर्गनाइजर ही करता है. आजकल हर आदमी इतना व्यस्त है की वह हर काम सरलता से और शीघ्र करना चाहते हैं तो अगर आपमें प्रतिभा है तो आप छोटी छोटी पार्टीज को Organize कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

Also Read – कर्मचारियों के लिए Good News, मिलेगा अवकाश का लाभ, इतने दिन बंद रहेंगे कार्यालय, यहां देखें लिस्ट

सब्जी तरकारी का बिजनेस

भाजी तरकारी बेचने का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जो कभी समाप्त नहीं होगा एवं मात्र और मात्र 1000 रूपए के जरिए आप इस व्यवसाय की स्टार्टिंग कर सकते हैं। आज हर व्यक्ति सुबह सवेरे अपने भोजन से रिलेटेड सब्जियां लेने निकलता है तथा यह कम समय में ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए बेहतरीन बिजनेस है। आप सुबह मात्र कुछ घंटे सब्जी बेचकर एक मोटा प्रॉफिट कमा सकते हैं। आप गली-गली जाकर भी सब्जी बेच सकते हैं। व्यापार से आपको ना सिर्फ बहुत कम समय लगेगा साथ ही इससे आपको बहुत तगड़ा मुनाफा भी प्राप्त होगा।

चाय का बिजनेस

आपने बस स्टैंड, बाजारों एवं रेलवे स्टेशन में बहुत से लोगों को चाय की केतली लिए देखा होगा। यह एक ही शानदार एवं आरामदायक व्यवसाय है। यह व्यवसाय सिर्फ 1000 के जरिए शुरू किया जा सकता है। आपको इस व्यापार के लिए सिर्फ कप, केतली, चाय पत्ती चीनी आदि सामानों की आवशयकता पड़ती है। इस व्यवसाय के द्वारा आप बहुत ही तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। इसका एक शानदार उदाहरण एमबीए (MBA chaiwala) चायवाला है। उसने केवल अपनी प्रतिभा एवं अपने कौशल के बल पर न सिर्फ चाय बेच बेच कर करोड़पति बना। बल्कि साथ ही अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गया है।

नाश्ते के सामान का बिजनेस

बहुत सारे लोग अपने गांव एवं परिवार से दूर शहरों में काम के लिए आते हैं, परंतु परिवार के साथ ना होने के कारण उन्हें बाहर नाश्ता करना पड़ता है। यहां लोग जॉब एवं बिज़नेस के लिए शहर आते हैं तथा अपना समय बचाने के लिए बाहर नाश्ता करते हैं। यदि आप नाश्ते का व्यवसाय करें तो आप बेहद प्रॉफिट कमा सकते हैं। नाश्ते की दुकान के लिए आपको सिर्फ 1000 रुपए की जरुरत होती है। 1000 रुपए के द्वारा आप ना सिर्फ नाश्ते का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं इसके साथ ही इस व्यवसाय को बढ़ा भी सकते हैं।

यहां हमने आपको कुछ Business Ideas 2023 बताए हैं , ये बस थोड़ा अधिक आईडिया हैं इसके अतिरिक्त भी आप अपने प्रतिभा और जूनून के मुताबिक व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। जैसा गार्डनिंग में रूचि है तो कृषि के चैत्र में बुसिनेस सुरु करें , कंप्यूटर में काम करना जानते हैं तो ऑनलाइन वर्क कर सकते हैं। होम डेकोरेशन या इंटीरियर डेकोरेटर का बिज़नेस कर सकते हैं। प्रतिभा है तो बिज़नेस सुरु करें और खुद से पूछें “Tum Ameer Kyo Banana Chahte Ho” , और सुरु हो जाएं अमीर बनने के लिए। आशा करते हैं आपको हमारे इस लेख से बिज़नेस सुरु करने को लेकर आईडिया मिले होंगे। ऐसे ही लाभप्रद जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।