भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पंवार के प्रथम नगर आगमन की तैय्यारियाँ भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरो-शोरो से की जा रही है। प्रदेशध्यक्ष श्री वैभव पंवार का स्वागत इंदौर में शुक्रवार दिनांक 17 सितम्बर को मंगलिया टोल से रेडिसन चौराहे तक होगा जिसकी कमान इंदौर ग्रामीण को दी गयी है रेडिसन चौराहे से विजयनगर, बापट, चंद्रगुप्त चौराहे से एम आर 10 टोल से होते हुए लवकुश चौराहे तक क्षेत्र क्रमांक 2 द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा।
लवकुश के बाद गाँधीनगर से होते हुए श्री पंवार का काफिला एयरपोर्ट, कालानी नगर, रामचंद्रनगर, बड़ा गणपति, राज मोहल्ले तक विधानसभा 1 के कार्यकर्ता उनका आत्मीय स्वागत करेंगे वहाँ से क़ाफ़िला नृसिंघबज़ार चौराहे की ओर जावेगा, जहाँ अध्यक्ष जी के आगमन पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कार्यकर्ता उनका आत्मीय स्वागत करेंगे।
नृसिंघबज़ार चौराहा के पश्चात श्री पंवार राजवाड़े के लिए प्रस्थान करेंगे जहाँ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। तत्पश्चात श्री पंवार राजवाड़े पर स्थित माँ अहिल्या की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे। जहाँ विधानसभा 5 तथा राउ विधानसभा के कार्यकर्ता एवं समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा श्री पंवार का भव्य स्वागत किया जाएगा।
तत्पश्चात श्री पंवार अपने विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिसमें सेवा समर्पण अभियान, संगोष्ठी , 17 सितंबर को माननीय प्रधनमंत्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजयुमो द्वारा मोदी जी की 7100 वर्गफिट की विशाल रंगोली बनाई जाएगी एवं अध्यक्ष जी को मोदीजी की 71 फ़ीट की पोट्रेट भी भेंट की जाएगी एवं अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे । माननीय मुख्यमंत्री जी के आह्वान का आदर करते हुए भाजीयूमो कार्यकर्ता बिना किसी मंच लगाए इस कार्यक्रम का संचालन करेंगे।