Indore Mandi Bhav: मंडी में सोयाबीन-गेहूं की कीमतों में मामूली उछाल, मूंग में भारी गिरावट, काबुली चने में तेजी, जानें आज के लेटेस्ट भाव

Share on:

Indore Mandi Bhav 10 October : इंदौर की अनाज मंडियों के भावों में उतार चढ़ाव हमेशा देखने को मिलती रहती हैं।दरअसल अनाज मंडी के दाम अनुसार, आज के मंडी भाव के विषय में बात की जाएं तो उड़द, चना और मूंग में रिकॉर्डतोड़ रिकॉर्ड की गई है। वहीं कबूली चने में 200 रुपए की व्यापक की तीव्रता देखी गई हैं, तो चलिए बात करते हैं फिर आज के लेटेस्ट मंडी भाव के बारे में विस्तार के साथ।

वहीं बड़ी तादाद मात्रा में टेंडर खरीदी निकालने के साथ ही मूंग दाल के रेट MSP से पार पहुंच गए है। इंदौर में मूंग दाल 8500 से 8600 प्रति क्विंटल की रेट से व्यापार कर रही है जबकि नया मूंग 9200 से 9500 प्रति क्विंटल के पार चल रही है। हालांकि मूंग का स्टॉक निकालने के बाद आशा काफी कम है कि मूंग दाल में बड़ा उछाल देखा जाएगा।

आने वाले बड़े बड़े फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए अनाज मंडी में घरेलू वस्तुओं के मूल्यों में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि होने की आशंका जताई गई है। जहां गेहूं-मसूर के रेट में आज मामूली उछाल देखा गया। जबकि चने में जोरदार मंदी देखने को मिल रही है। यहां नव दिवसीय दुर्गा महोत्सव को लेकर फलों के मूल्यों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही बासमती और राजभोग राइस के मूल्यों में भी सामान्य सी तेजी देखी गई है। डॉलर चना 16500 प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है।

मंडियों में आज दलहन के लेटेस्ट रेट

चना कांटा 6100 रूपए से लेकर 6150 प्रति क्विंटल तक

मसूर 6300 रूपए से लेकर 6402 प्रति क्विंटल तक

मूंग 8700 रूपए से लेकर 8850 प्रति क्विंटल तक

उड़द बेस्ट 9000 रूपए से लेकर 10000 प्रति क्विंटल तक

हल्का उड़द 3000 रूपए से लेकर 5500 प्रति क्विंटल तक

मंडियों में आज दालों के लेटेस्ट रेट

चना दाल 8000 रूपए से लेकर 8100 प्रति क्विंटल तक

मीडियम चना दाल 8200 रूपए से लेकर 8300 प्रति क्विंटल तक

बेस्ट चना दाल 8400 रूपए से लेकर 8500 प्रति क्विंटल तक

मूंग दाल 10500 रूपए से लेकर 10600 प्रति क्विंटल तक

तुअर दाल 13300 रूपए से लेकर 14200 प्रति क्विंटल तक

उड़द दाल 10400 रूपए से लेकर 10500 प्रति क्विंटल तक

मंडियों में आज चावल के लेटेस्ट रेट

बासमती 11500 रूपए से लेकर 12500 प्रति क्विंटल तक

तिबार 9500 रूपए से लेकर 10000 प्रति क्विंटल तक

मोगरा 4200 रूपए से लेकर 6500 प्रति क्विंटल तक

राजभोग 7500 रूपए से लेकर 7600 प्रति क्विंटल तक

दुबराज 4500 रूपए से लेकर 5100 प्रति क्विंटल तक

मंडियों में आज अनाज के लेटेस्ट रेट

सरसों 4310 रूपए से लेकर 4510 प्रति क्विंटल तक

सोयाबीन 2560 रूपए से लेकर 4470 प्रति क्विंटल तक

गेहूं 2300 रूपए से लेकर 3280 प्रति क्विंटल तक

मक्का 1500 रूपए से लेकर 2000 प्रति क्विंटल तक

डॉलर चना 4950 रूपए से लेकर 16400 प्रति क्विंटल तक

देसी चना 2700 रूपए से लेकर 6500 प्रति क्विंटल तक

तुअर 2500 रूपए से लेकर 8000 प्रति क्विंटल तक

मिर्ची 8000 रूपए से लेकर 16320 प्रति क्विंटल तक

मंडियों में आज सब्जियों-फलों के लेटेस्ट रेट

सेब 2000 रूपए से लेकर 8500 प्रति क्विंटल तक

केला 400 रूपए से लेकर 1600 प्रति क्विंटल तक

भिंडी 2000 रूपए से लेकर 5000 प्रति क्विंटल तक

करेला 1500 रूपए से लेकर 3000 प्रति क्विंटल तक

लौकी 2000 रूपए से लेकर 6000 प्रति क्विंटल तक

बैंगन 1500 रूपए से लेकर 3000 प्रति क्विंटल तक

पत्ता गोभी 400 रूपए से लेकर 1200 प्रति क्विंटल तक

फूलगोभी 600 रूपए से लेकर 1580 प्रति क्विंटल तक

चीकू 1500 रूपए से लेकर 4200 प्रति क्विंटल तक

हरा चना 3000 रूपए से लेकर 7100 प्रति क्विंटल तक

हरी मिर्च 1500 रूपए से लेकर 5100 प्रति क्विंटल तक

नींबू 1500 रूपए से लेकर 3600 प्रति क्विंटल तक

प्याज 1500 रूपए से लेकर 4000 प्रति क्विंटल तक

अनार 5000 रुपए से लेकर 15000 प्रति क्विंटल तक

टमाटर 400 रूपए से लेकर 800 प्रति क्विंटल तक