कोरोना के मामलों में आई मामूली गिरावट, पिछले 24 घंटों में आए 10093 केस, जानिए कितने लोगों की हुई मौत

Share on:

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से कोरोना महामारी के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नजर आ रही है। देश में रोजाना कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिकित्सकों और सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। जिन राज्यों में कोरोना के मामले एक दम आम थे वहां भी अब नए मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं बढ़ते कोरोना के मामले देख राज्य और केंद्र सरकार अलर्ट पर है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में इसको लेकर नई गाइडलाइन्स जारी कर दी गई हैं। तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों पर एक्सपर्ट ने चिंता जताई है। हालाँकि, रविवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। स्वस्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 10,093 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को कोरोना के 10,753 मामले दर्ज किये गए थे।  बता दें, कोरोना से रविवार को 23 लोगों की मौत हो गई।

[relpost]

वहीं शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के मामले 11 हजार के पार थे। इनमें मामूली गिरावट से थोड़ी राहत जरूर मिली है। देश में पिछले 24 घंटे में 19 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। अब तक कुल 5,31,114 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 57542 है। यह कुल मामलों का करीब 0.13 प्रतिशत है।