Skin Care Tips: चेहरे की खोई हुई रंगत वापस पाने के लिए इस तरह बनाए हल्दी का फेस पैक, मिलेगी एकदम निखरी हुई त्वचा

Simran Vaidya
Published on:

Skin Care Tips : हल्दी हमारी सेहत के लिए ही नहीं बल्कि हमारी स्किन के लिए भी हेल्दी होती हैं, और हमारी त्वचा को अधिक से अधिक सुन्दर और चमकदार बनाती हैं। साथ ही साथ हमारा इम्यून सिस्टम भी मजबूत बनाती है। बेकार जीवनशैली, अनहेल्दी डाइट और केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ज्यादा से ज्यादा उपयोग हमारी त्वचा के लिए अच्छा नहीं माना जाता हैं। ऐसे में स्वस्थ त्वचा के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग प्राकृतिक चीजों पर ही भरोसा कर रहे हैं। जिसमें हल्दी भी शामिल है। आप बेदाग़ और स्वस्थ त्वचा के लिए हल्दी का उपयोग भी कर सकते हैं। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट गुण और बहुत से विटामिन्स पाए जाते हैं।

इसका उपयोग फेस के कील मुहासों को हटाने के साथ-साथ त्वचा पर प्राकृतिक चमक भी लाता है। प्राकृतिक चमक पाने के लिए आप हल्दी का उपयोग किस तरह कर सकते हैं। आइए जानते है।

दही और हल्दी

आप अपनी त्वचा को सुन्दर बनाने के लिए आप हल्दी और दही से बने फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच दही में 1 चम्मच हल्दी मिलाकर फेस पर लगाएं। हल्दी और दही के पेस्ट से आपके फेस का टैन ख़त्म होता है। स्किन टैन हटाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार भी इस पैक का प्रयोग कर सकते हैं।

हल्दी और पपीता

अपनी त्वचा के लिए पपीते और हल्दी से बने पेस्ट का उपयोग आपके चेहरे को चमकदार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। इसके लिए आधा कप पपीते के टुकड़ों का मिश्रण बना लें। इस पेस्ट में 1 चम्मच हल्दी मिलाकर फेस और फिर नेक पर अप्लाई करें। इस पेस्ट को त्वचा पर से हटाने से पहले कुछ देर के लिए हल्के हाथों से फेस की मालिश करें। पपीते का ये पैक एंटी एजिंग की तरह ही काम करता है। ये दाग-धब्बों और मुंहासों को भी ख़त्म करता है।

दूध और हल्दी

यहां आप ग्लोइंग स्किन के लिए हल्दी और दूध का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके लिए 3 से 4 चम्मच दूध में एक पिंच हल्दी मिलाकर त्वचा पर लगाए। फिर आप कॉटन की सहायता से इसे त्वचा पर लगा सकते हैं। ये मिश्रण आपकी त्वचा को बेहद ज्यादा सॉफ्ट और हाइड्रेट रखता है।

हल्दी और बेसन

दमकती हुई स्किन पाने के लिए हल्दी और बेसन से बना पेस्ट सबसे अच्छा माना जाता है। इसके लिए 2 चम्मच बेसन लें। इसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाएं। अब आप इसमें दूध या फिर रोज वाटर मिला लें। इसके अतिरिक्त आप इसमें दही भी मिला सकते हैं। सूखने तक इस पैक को लगा रहने दें। इसके बाद ठंडे साफ़ पानी से मुहं धो लें।