Skin Care Tips: गर्मियों में भी आपकी स्किन को सुंदर बनाएगी ये 5 Beauty Tips, त्वचा रहेगी तरोताजा

Simran Vaidya
Published on:

Skin Care Tips: चिलचिलाती हुई गर्मियों का मौसम कबसे प्रारंभ हो गया है, इस मौसम में हमारी त्वचा और भी काली पड़ जाती है। इसकी मुख्य वजह है भीषण गर्मी और धूप जिससे स्किन में खुजली जैसी समस्या आने के साथ त्वचा का ग्लो भी समाप्त हो जाता है। गर्मियों के मौसम में स्किन का खास ख्याल रखना होता है जिससे वह रूखी ना पड़े और स्किन का ग्लो बना रहे। आज हम आपको स्किन केयर रूटीन के कुछ आसान घरेलू नुस्खे बताते हैं। इन तरीकों को आजमा कर आप भी गर्मी में मुलायम और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। यह घरेलू नुस्खे आजमाने के लिए सरल भी है।

एलोवेरा और बादाम तेल से पाएं ग्लो

  • यहां सबसे पहले आधा चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें पांच बूंद बादाम का तेल डाल लें।
  • दोनों को मिक्स कर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से कुछ देर तक मसाज करें।
  • ग्वारपाठा और बादाम के इस मिक्स को 15 दिनों तक दिन में दो बार चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे गायब होकर स्किन ग्लो करेगी।

Also Read –  King Kohli ने सरेआम लुटाया वाइफ Anushka Sharma पर प्यार, फैंस बोले ‘पति नंबर 1’

पपाया देगा निखार

  • एक पका हुआ पपीता लेकर उसका पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट में एक चौथाई चम्मच हल्दी डालें।
  • पेस्ट को 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा लें।
  • यह पेस्ट आपकी स्किन में ग़जब का निखार लेकर आएगा।

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं की आखिर गर्मी में ऐसा क्या फेस पर लगाएं जिससे आपकी भी स्किन गर्मी में खूबसूरत दिखें।

  • आपको बता दें की एलोवेरा गर्मी के मौसम में चेहरे पर लगाना काफी अच्छा होता है।
  • मुल्तानी मिट्टी गर्मी में चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाना भी फायदेमंद हो सकता है।
  • चंदन पाउडर चंदन पाउडर भी ठंडा होता है। फेस को भी ठंडा।
  • नारियल का तेल भी आप अपने फेस पर अप्लाई कर सकते हैं।
  • दही को आप बेसन या फिर कॉफ़ी पाउडर के साथ भी लगा सकते हैं।