Skin Care Tips: बेदाग त्वचा के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, चेहरे पर आएगा निखार

Share on:

Skin Care Tips: गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है, इस मौसम में त्वचा शुरू की और काली पड़ जाती है. वजह है भीषण गर्मी और धूप जिससे स्किन में खुजली जैसी परेशानी आने के साथ स्किन का ग्लो भी खत्म हो जाता है. गर्मियों के मौसम में स्किन का खास ख्याल रखना होता है जिससे वह रूखी ना पड़े और किन का ग्लो बना रहे.

आज हम आपको स्किन केयर रूटीन के कुछ आसान घरेलू नुस्खे बताते हैं. इन तरीकों को आजमा कर आप भी गर्मी में मुलायम और ग्लोइंग स्किन रख सकती हैं. यह घरेलू नुस्खे आजमाने के लिए आसान भी है.

आलू दूर करेगा दाग

  •  सबसे पहले आलू को कद्दूकस करना है
  •  किसे भी आलू को निचोड़ लें, जिससे इसका एक्स्ट्रा रस बाहर आ जाए.
  • इस अतिरिक्त रस को एक कटोरी में अलग से निकाल कर रखिए.
  •  आलू को स्किन पर धीरे-धीरे रगड़ना शुरू करें.
  • जब आपको लगे कि आलू में रूखापन आ गया है तो इससे कटोरी में रखे हुए रस में डुबोने के बाद फिर से रगड़े.
  •  दिन में दो बार इस विधि को अपनाएं, 10-10 मिनट इस तरह से 10 दिनों तक आलू रगड़ने से आपके चेहरे के दाग पूरी तरह गायब हो जाएंगे.

एलोवेरा और बादाम तेल से पाएं ग्लो

  • सबसे पहले आधा चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें पांच बूंद बादाम का तेल डाल लें.
  • दोनों को मिक्स कर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से कुछ देर तक मसाज करें.
  • एलोवेरा और बादाम के इस मिक्स को 15 दिनों तक दिन में दो बार चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे गायब होकर स्किन ग्लो करेगी.

पका पपीता देगा निखार

  • पका हुआ पपीता लेकर उसका पेस्ट तैयार कर लें.
  • इस पेस्ट में एक चौथाई चम्मच हल्दी डालें.
  • पेस्ट को 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा लें.
  • यह फेस पैक आपकी त्वचा में निखार लेकर आएगा.

तो देखा आपने आलू, पपीता, एलोवेरा और बादाम का तेल से बनाए हुए कुछ घरेलू नुस्खे आपकी त्वचा को दाग धब्बों से मुक्त कर ग्लोइंग लुक देते हैं.

Disclaimer- दी गई जानकारी तथ्यों के आधार पर है. नैतिक जिम्मेदारी Ghamasan.com की नहीं है. उपयोग करने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लें.