सिया कक्कड़ सुसाइड केस: डांस वीडियो को लेकर कॉल पर मिल रही थी धमकियां!

Ayushi
Published on:

सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब हाल ही में कल एक टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने भी सुसाइड कर लिया। जिसके बाद पुरे सोशल मीडिया पर ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दे, फोटोग्राफर विरल भयानी के पोस्ट के मुताबिक, वह कल रात तक अच्छे मूड में थीं। सिया की मौत का भी कोई साबुत हाथ नहीं लगा है। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

https://www.instagram.com/p/CBAbL6cp_tq/

इस मामले में पुलिस लगातार घर परिवार के लोगों से, परिचित से और दोस्तों से पूछताछ करने में लगी हुई है। आपको बता दे, सिया मात्र 16 साल की थी। इसके टिकटॉक पर 1 मिलियन फोल्लोवेर्स थे। वहीं मौत के बाद टिकटॉक, इंस्टाग्राम सब जगह इनके फोल्लोवेर्स और ज्यादा बढ़ गए है। सिया कक्कड़ पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती थी।

https://www.instagram.com/p/B_H0sBPpoyd/

जानकारी के मुताबिक, सिया को लगातार धमकिया मिल रही थी। जिससे वह काफी ज्यादा परेशां हो चुकी थी। ये धमकियां सिया को डांस करने को लेकर दी जा रही थी। पुलिस ने सिया का फ़ोन अपने गिरफ्त में कर लिया है। पुलिस अब उनके फोन कॉल की डिटेल्स निकालने में लगी हुई है। जिससे यह पता चल सके कि आखिरी बार उसकी किस-किस से बात हुई थी।

https://www.instagram.com/p/B-JwvuOJAQu/

आपको बता दे, सिया के परिवार वालों का कहना है कि बुधवार को जब उसे खाना खाने के लिए रात में बुलाया गया तो कमरा अंदर से बंद था। जब बहुत देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दरवाजे को तोड़ दिया गया। अंदर देखा तो वह पंखे से लटकी हुई थी, आनन-फानन में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

https://www.instagram.com/p/B7iPT9XpsVK/

सिया के मैनेजर ने बताया कि बुधवार को दिन में उसने आखरी बार एक वीडियो टिक टॉक पर डाला था। इसके साथ ही एक गाने को लेकर उनकी चर्चा भी हुई थी, लेकिन इस दौरान वह किसी तरह की परेशानी या तनाव में नजर नहीं आ रही थी। परिवार ने भी पुलिस को किसी तरह के तनाव की बात से इनकार किया है।