हजारीबाग सड़क हादसा: मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कुएं में जा गिरी कार, 6 लोगों की मौके पर हुई मौत

bhawna_ghamasan
Published on:

झारखंड के हजारीबाग के पदमा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने अपना नियंत्रण को दिया और कर कुएं में जा गिरी ग्रामीणों की मदद से वाहन को बाहर निकल गया।

स्थानीय लोगों की मदद से कुएं से निकाली गयी गाड़ी

कुएं में डूबे लोगों को निकालने का प्रयास किया गया। आपको बता दें, कार में 8 लोग सवार थे। जिसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। सभी के शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार और बुलेट मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में रोमी बंगला चौक के समीप चालक ने संतुलन खो दिया और सड़क के किनारे कुएं में जा गिरा।

कुएं से निकाली गयी गाड़ी

हादसे मासूम बच्ची की मौत

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 1 साल की बच्ची की भी मौत हो गई है। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग जमा हुए और तुरंत कार से लोगों को निकालने का प्रयास करते रहे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। स्थानीय लोगों की मदद से कर में सवार लोगों को बाहर निकल गया। लेकिन इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।

बाइक सवार को बचाने में हुआ बड़ा हादसा

सूमो विक्टा दरभंगा से बरही होते हुए हजारीबाग आ रही थी इस दौरान अचानक तेज रफ्तार से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में एनएच 31 के पास कार अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी। हादसे में शिकार लोग सभी हजारीबाग के मंडी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी एक पूजा में शामिल होने के लिए दरभंगा गए थे। घटना के बाद ही गांव में भगदड़ मच गई। भारी बारिश के बीच ग्रामीणों ने लोगों को बचाने में मदद की। दो लोगों को जैसे तैसे कार से बाहर निकल गया और अस्पताल भेजा गया। लेकिन इसमें से एक की मौत हो गई हैं।