महाराष्ट्र में बिगड़े कोरोना से हालात, भागने की फ़िराक में लोग

Rishabh
Published on:

मुंबई: देश में कोरोना ने एक बार फिर अपनी रफ़्तार तेज़ कर ली ऐसे में सबसे ज़्यादा संक्रमितों की संख्या में महाराष्ट्र ने सरे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर CM उद्धव ठाकरे ने भी लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए है, जिसके बाद से राज्य की राजधनी मुंबई में एक बार फिर ठीक पिछले वर्ष की तरह ही माहौल बन गया है।

मुंबई में बढ़ते कोरोना आकड़ो ने लोगों के और सरकार के होश उड़ा दिए है, और ऐसे में CM ने अपने संबोधन में राज्य की स्थिति को लेकर लॉकडाउन जैसे संकेत दिए और तबसे लोगों के बीच घबराहट इतनी बढ़ गई की उन्होंने खुद को बचने के इंतजाम में कोरोना को ही भूला दिया।

बता दें कि कल राज्य में 50000 नए कोरोना मरीज सामने आये है, जिसके बाद से मुंबई में लोगों के बीच सबसे ज़्यादा अफरा तफरी मच गई है। इस अफरा तफरी के माहौल ने एक बार फिर मुंबई में थी पिछले साल के जैसा माहौल बना दिया है, ऐसे में एक साथ इतने कोरोना संक्रमितों की खबर और 227 लोगों की मौत ख़बर से लॉकडाउन की आहट से लोगो ने मुंबई से भागने की तयारी कर दी है, जिसके लिए रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ इक्कठा होने लगी है।

मुंबई में कोरोना के डर से लोग रेलवे स्टेशनों पर तो इक्क्ठा हो ही रहे है इसके साथ ही वहां निवासरत लोग किराने के सामान के लिए बीते साल जैसी अतिरिक्त राशन खरीद रहे है। साथ ही राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार भी अपनी तैयारियों में जुट चुकी है।

राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के राज्य सरकार ने एक्स्ट्रा बेड के लिए अस्थाई अस्पतालों के निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया है, इस कार्य के लिए राज्य के बड़े मैरिज गार्डन और स्टेडियम को अस्पताल में बदला जा रहा है।