भाई-बहन का रिश्ता सबसे अलग और बहुत ही प्यारा होता है। इसलिए रक्षाबंधन को भाई बहन का त्यौहार कहा जाता है आज के दिन सभी बहने अपने भाई के लिए कामना करती है। भाई के जीवन में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं। भाई बहन का प्यार बहुत अनमोल होता है।
बता दें कि, रक्षाबंधन के दिन सभी भाई अपनी बहनों को उपहार के रूप में कुछ गिफ्ट देते है। बहन भी राखी के त्यौहार का सालभर इंतजार करती है। इतना ही नहीं अपने भाई से मिलने वाले उपहार को लेकर भी काफी उत्साहित रहती है। लेकिन आज हम एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं, जिसमें एक बहन ने अपने भाई को बड़ा उपहार दिया है।
दरअसल, रायपुर में एक बहन ने अपने भाई को किडनी डोनेट कर इस रिश्ते को और पवित्र कर दिया है। बता दें कि, 48 साल के ओमप्रकाश को क्रोनिक किडनी रोग है, जिसके कारण उनकी एक किडनी 80 फीसदी और दूसरी 90 प्रतिशत खराब है। ऐसे में डॉक्टरों ने भी अपनी और से आखिरी जवाब दे दिया।
अब ओमप्रकाश के पास जिंदा रहने के लिए किडनी के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। लेकिन किडनी इतनी आसानी से मिलती भी नहीं है। भाई ओमप्रकाश की बीमारी का सुनकर बड़ी बहन अपनी किडनी देने का फैसला किया है। बता दें कि, ओमप्रकाश का 3 सितंबर को किडनी ट्रांसप्लांट होगा। उनकी बहन का नाम शीलाबाई है। भाई को किडनी देने के फैसले पर बहन ने कहा कि वे भाई को जीवनदान दे रही है ताकि भाई सुरक्षित रहे। फिलहाल दोनों भाई-बहन गुजरात में मौजूद हैं।