रक्षाबंधन पर सुशांत सिंह को याद कर इमोशनल हुई बहन, वीडियो शेयर कर लिखा, तुम्हारी राखी अपनी कलाई पर बांधती हूं

Deepak Meena
Published on:

30 अगस्त यानी आज दुनिया भर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस दिन का बहने साल भर इंतजार करती है। रक्षाबंधन के दिन बहने अपने भाई की तरक्की लंबी उम्र की कामना करती है। लेकिन कुछ बहने ऐसी भी होती है, जो सिर्फ पुरानी यादों के सहारे राखी का त्यौहार मनाती है।

इनमें ही नाम आता है सुशांत सिंह राजपूत की बहनों का। जिन्होंने अपने एकलौते भाई को केवल 33 साल की उम्र में खो दिया। जिसने बहुत कम समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमा लिया था। लेकिन 14 जून 2020 को अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirti)

इसके साथ ही चार बहनों का भाई भी उन्हें अकेला छोड़कर चला गया। बता दें कि, सुशांत सिंह की बहने अपने भाई को हर पल याद करती है। आज रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। ऐसे में अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए। भाई-बहन के खास पलों को शेयर किया है।

वीडियो साझा करते हुए श्वेता ने लिखा, ”कभी लगता है तुम कहीं नहीं गए, तुम तो यहीं हो। कभी लगता है अब क्या मैं तुम्हें कभी नहीं देख पाऊंगी, तुमसे कभी बात नहीं कर पाऊंगी। तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आवाज कभी न सुन पाऊंगी। ‘दर्द हर गुजरते दिन के साथ गहरा होता जा रहा है, इस भौतिक संसार की क्षणभंगुर प्रकृति को उजागर कर रहा है, जिसका एकमात्र समाधान ईश्वर है।

उन्होंने आगे लिखा कि भाई, जल्द ही तुम्हें दूसरी तरफ देखूंगी, जब तक कि मैं भी मजाक करने, मनोरंजन करने या प्रेरित करने वाली कहानी न बन जाऊं। अपनी कलाई पर राखी बांधती हूं और प्रार्थना करती हूं कि आप जहां भी हों, शांति और आनंद में रहें। बहुत टाइम हो गया। मेरी तरफ से प्यार, गुड़िया दी।” बता दें कि, श्वेता हर मौके पर अपने भाई को याद करना नहीं भूलती है।