सुशांत सिंह के निधन को हुए 2 महीने, 15 अगस्त की ग्लोबल प्रेयर में जुड़ने के लिए बहन ने की अपील

Ayushi
Updated on:
sushant singh

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आज 2 महीने पूरे हो चुके हैं। वहीं इस सुसाइड मामले में अब तक जांच चल रही है। लेकिन कोई ठोस सबूत अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। फैंस क साथ ही सभी के मन में इस केस को लेकर हजारों सवाल वैसे भी है सभी लोग इस सुसाइड की सच्चाई जानना चाहते हैं। मुंबई पुलिस के बाद इस केस की एफआईआर बिहार पुलिस में सुशांत सिंह के पिता द्वारा करवाई गई है।

https://www.instagram.com/p/CDg4nJolhF5/

जिसके बाद से ही एक के बाद एक चौकाने वाले खुलासे आए दिन हो रहे है लेकिन उसके बाद भी अब तक इस सुसाइड की वजह पता नहीं चल पा रही है। वहीं अब सुशांत सिंह के निधन के दो महीने पुरे होने पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सभी को सुशांत की ग्लोबल प्रेयर मीट में जुड़ने की अपील की है।

https://www.instagram.com/p/CD2aH5flLz9/

आपको बता दे, इस पोस्ट में श्वेता ने भाई के लिए 15 अगस्त को होने वाली ग्लोबल प्रेयर के बार में बताया है और सभी को इसमें जुड़ने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने एक मैसेज भी लिखा है जो बेहद इमोशनल है। उन्होंने लिखा है कि 2 महीने हो गए हैं तुमने हमें छोड़ दिया है भाई और हम अभी भी सच्चाई जानने के लिए लड़ रहे हैं। यह जानने के लिए कि वास्तव में उस दिन क्या हुआ था। उन्होंने आगे लोगों से अपील की कि मैं आप सभी से अपील करती हूं कि सुशांत के लिए रखी गई 24 घंटे की ग्लोबल स्प्रिचुअल और प्रेयर ऑब्जर्वेशन में हमें ज्वॉइन करें। ताकि हम सच सामने सकें और हमें सुशांत के न्याय मिल सकें।

https://www.instagram.com/p/CDzVIzRFI5I/

इससे पहले भी श्वेता ने सुशांत सिंह के लिए सीबीआई की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था मय है कि हम सच को खोजें ताकि हमें न्याय मिल सके। प्लीज हमारे परिवार और पूरी दुनिया की मदद करें ये जानने के लिए कि क्या सच है।