ब्रिटेन में सिंगल शॉट वैक्सीन को मिली मंजूरी, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

Rishabh
Published on:

कोरोना महमारी ने दुनिया के बड़ी देशो को प्रभावित किया है, ऐसे में इस महामारी के खिलाफ जंग में एक मात्र हथियार वैक्सीन है, और आज यूके सरकार ने (यूनाइटेड किंगडम) सरकार ने कोरोना के विरुद्ध इस जंग में एक और बड़े हथियार को मंजूरी दे दी है।

बता दें कि आज UK सरकार ने फार्मा कंपनी जॉनसन&जॉनसन की सिंगल शॉट वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इस बात की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने बताया है कि – ‘इस निर्णय से यूके के सफल कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को और मजबूती मिलेगी, अब हमारे पास चार सुरक्षित वैक्सीन हैं जिनके जरिए लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।’

जहा सभी देशो में वैक्सीन के 2 डोज़ दिए जा रहे है, अब यूके सरकार के इस निर्णय से 1 सिंगल शॉट वाले वैक्सीन डोज़ से काफी मदद मिलेगी साथ ही टीकाकरण की रफ़्तार में भी तेज़ी आएगी।

इतना ही नहीं जॉनसन&जॉनसन की सिंगल शॉट वैक्सीन के लिए ब्रिटेन ने 2 करोड़ डोज का ऑर्डर भी दिया है। साथ ही ये सिंगल शॉट वैक्सीन को हल्के कोरोना लक्षण रोकने में 72 फीसदी कारगर पाया गया है।