सिंघु और टिकरी बॉर्डर खुलना शुरू, पुलिस के द्वारा कंटेनर और पत्थर हटाए जा रहे, किसान नेता ने कहा- एक्सीडेंट और अटैक की साजिश

Meghraj
Published on:

आज(24 फरवरी) यानी शनिवार को किसान आंदोलन का 12वां दिन है। देश में लगातार किसानों का आंदोलन जारी है। एक बड़ी खबर सामने आयी है कि दिल्ली-हरियाणा के कई बॉर्डर को चालू करने की तैयारी की जा रही है। सिंघु बॉर्डर पर रखें सीमेंट के बैरिकेड हटाए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन के द्वारा यह फैसला किसानों के दिल्ली कूच के फैसले को टालने के बाद लिया है। इसके साथ टिकरी बॉर्डर को खोलने की तैयारी भी की जा रही है।

बता दें कि किसान लगतार दिल्ली-चंडीगढ़ की बॉर्डर के करीब धरना दे रहे है। पंजाब-चंडीगढ़ और हरियाणा के किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। हालाँकि, इसी बीच एक बड़ी खबर यह है कि किसानों के द्वारा दिल्ली कूच का फैसला 29 फरवरी तक टाल दिया है। इस दौरान किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि दिल्ली कूच पर 29 फरवरी के दिन फैसला लेंगे।

आज शाम शंभू और खनौरी बॉर्डर पर कैंडल मार्च होगा। बीतें दिनों पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर 21 वर्ष के शुभकरण की मौत के बाद किसानों ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। अब तक किसान आंदोलन में कुल 7 मौत हो चुकी है। इसमें किसान और पुलिस के कांस्टेबल भी शामिल है। इसी के साथ हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद की गई है।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा…

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शनिवार को कहा, ‘हरियाणा की CID के 200 से ज्यादा आदमी जो शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन में घुसे हुए हैं। ये लोग किसान नेताओं को टारगेट बनाने की फिराक में हैं। वह नेताओं का एक्सीडेंट करा सकते हैं या फिर लड़ाई-झगड़ा कर उन पर अटैक भी कर सकते हैं।’