गायक हंसराज रघुवंशी पत्नी सहित बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे

Deepak Meena
Published on:

उज्जैन : प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी अपनी पत्नी नूतन रघुवंशी के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और मंदिर परिसर में आरती में भी शामिल हुए। हंसराज रघुवंशी ने महाकालेश्वर मंदिर में भजन भी गाया। उनके भजनों को सुनकर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए।

उन्होंने शिव के प्रति अपनी भक्ति और आभार व्यक्त किया। हंसराज रघुवंशी ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में आकर उन्हें अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। यह गायक दंपति कुछ दिनों के लिए उज्जैन में रहेगा। वे महाकालेश्वर मंदिर के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों का भी दौरा करेंगे।

इस बारे में जानकारी देते हुए श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रसिद्ध भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी माघ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर शनिवार रात को बाबा महाकाल के दर्शन करने धर्म पत्नी कोमल सकलानी के साथ मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए।