भस्म आरती में गायक बी प्राक ने किये महाकाल के दर्शन, बोले ‘ऐसा महसूस हुआ जैसे मैं और बस महाकाल’

Abhishek singh
Published on:

आज सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती के समय पार्श्व गायक बी प्राक महाकाल मंदिर पहुंचे। उन्होंने दो घंटे तक भस्म आरती का दर्शन किया और इसके बाद चांदी द्वार पर जाकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन भी किया।

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी अर्पित गुरु ने बताया कि पार्श्व गायक बी प्राक आज अपनी टीम के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने और भस्म आरती में शामिल होने आए थे। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती का दर्शन किया। इस दौरान बी प्राक बाबा महाकाल की भक्ति में पूरी तरह लीन नजर आए। कभी उन्हें जय श्री महाकाल का उद्घोष करते हुए देखा गया, तो कभी वह तालियां बजाकर भस्म आरती के हर क्षण को अलग ही अंदाज में अनुभव करते दिखाई दिए।

बी प्राक ने भस्म आरती में महाकाल के साकार स्वरूप के दर्शन किए

भस्म आरती में बाबा महाकाल के निराकार से साकार रूप का दर्शन करने के बाद बी प्राक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था अत्यंत सुसंगत और बेहतरीन है। यहां दर्शन में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता। भस्म आरती के अनुभव को लेकर उन्होंने कहा कि यह अनुभव इतना अद्वितीय था कि वह इसे अपने शब्दों में नहीं व्यक्त कर सकते।

बी प्राक की कामना, बाबा महाकाल का आशीर्वाद सभी पर बना रहे

बी प्राक ने कहा, “मेरी यही कामना है कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।” उन्होंने बताया कि यदि आप बाबा महाकाल की भस्म आरती का अनुभव करना चाहते हैं, तो आपको श्री महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए आना होगा। भस्म आरती में शामिल होने के बाद आपको यह अहसास होगा कि आपके आस-पास कोई नहीं है, बस आप और बाबा महाकाल का दिव्य अस्तित्व है।