गायक अरिजीत सिंह की मां का कोरोना से निधन, अस्पताल में तोड़ा दम

Rishabh
Published on:

देश में कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है ऐसे में इस बार इस लहर ने पिछले साल की मुक़ाबले ज्यादा नुक्सान पहुंचाया है, साथ ही इस नई लहर में कइयों ने अपने परिजनों को खो दिया है, ऐसा ही फिल्म इंडस्ट्री में भी हुआ है, इस बार कोरोना ने कई कलाकारों की भी जान ले ली है, ऐसे में आज बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह की मां का कोरोना से निधन हो गया है, और सबसे ज्यादा अरिजीत अपनी मां के ही करीब थे लेकिन इस कोरोना की वजह से आज सुबह उनकी मौत हो गयी।

बता दें कि हालही में अरिजीत की मां कोरोना की चपेट में आ गई थी जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था और पिछले कुछ दिनों से कोलकाता के अस्पताल में भर्ती थीं, अभी कुछ दिनों से उनकी स्थिति क्रिटिकल थी जिस कारण वो ECMO पर थीं, और आज सुबह 11 बजे उनका निधन हो गया है।

दरअसल अरिजीत की मां के कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती होने की खबर को अभिनेत्री स्वास्तिका द्वारा ही पता चली थी जब उन्होंने अरिजीत की मां के लिए A- ब्लड की आवश्यकता के लिए सोशल मिडिया पर पोस्ट की थी।