सिंगापुर स्मैशर के नाम रही जीतो इंदौर क्रिकेट लीग (JICL) की ट्रॉफी, द गेम चेंजर के संगीत जैन को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) के यूथ विंग द्वारा खेल के प्रति युवाओं के जुनून को प्रोत्साहित करने के लिए खेली गई जीतो इंदौर क्रिकेट लीग(जेआईसीएल) की ट्रॉफी सिंगापुर स्मैशर के नाम रही। यशवंत क्लब में द गेम चेंजर के साथ खेले गए फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे देवांश मेहता के शानदार खेल की मदद से सिंगापुर स्मैशर ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और द गेम चेंजर को हराकर ख़िताब अपने नाम किया।

लीग मैचों में टेबल टॉपर रहे स्टोसा टाइटन और द गेम चेंजर के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें द गेम चेंजर ने विरोधी टीम को 9 रनों से मात दी। वहीँ दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सिंगापुर स्मैशर और डार्क नाइट्स के बीच खेला गया जिसमें सिंगापुर स्मैशर ने 37 रनों से डार्क नाइट्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन परफोर्मेंस देने वाले द गेम चेंजर के संगीत जैन को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। संगीत ने अपनी टीम के लिए 6 परियों में 9 विकेट चटकाए साथ ही बल्ले से कमाल देखते हुए 269 की स्ट्राइक रेट और 61 रन की शानदार औसत से 183 रन बनाए। बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब सबसे अधिक 11 विकेट लेने वाले स्टोसा टाइटन्स के प्रसंग पिरोदिया को दिया गया। वहीँ 339 के स्ट्राइक रेट 256 रन बनाने वाले सिंगापुर स्मैशर के पियूष जैन बेस्ट बैट्समैन चुने गए, बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के लिए सिंगापुर स्मैशर के नमन सोनी बेस्ट फील्डर के ख़िताब से नवाजे गए, उन्होंने कुल 6 कैच पकडे और 3 खिलाडियों को रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पुरस्कार के रूप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 51 हजार के अलावा बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट फील्डर को 11- 11 हजार एवं मैन ऑफ द मैच को 5100 की राशि दी गई साथ ही हर खिलाडी को स्पेशल किट और गिफ्ट हैम्पर के साथ वाउचर दिए गए।

जीतो ने इस टूर्नामेंट में एक विशेष पहल शुरू की थी। टूर्नामेंट में जितने रन बनेंगे, जीतो हर 10 रन पर एक पौधा लगाएगा। इस टूर्नामेंट में 4000 से ज्यादा रन बने, यानी अपने संकल्प को ध्यान में रखते हुए जीतो की टीम 400 से ज्यादा पौधारोपण करेगी और उनको पालने भी करेगी।”