सिंगापुर में इन दिनों महिलाओं के हिजाब पहनने पर लगी रोक को हटाने की मांग तेजी के साथ जोर पकड़ रही है। समय-समय पर सिंगापुर में महिलाओं के हिजाब पहनने का मुद्दा चर्चा में रहा है, वहीं अब एक बार फिर एक महिला को हिजाब पर रोक का सामना करना पड़ा है।
दरअसल, अब सिंगापुर के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में काम करने वाली महिला से हिजाब उतारने के लिए कहा गया। मामला जब सोशल मीडिया तक आ पहुंचा तो स्टोर को अपनी महिला कर्मचारी से माफी मांगनी पड़ी। साथ ही स्टोर ने अपने बयान में कहा कि वह अब किसी को भी कोई भी धार्मिक वस्त्र पहनने पर नहीं रोकेगा।
इस मामले पर सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब का बयान भी आया है। इस पर उन्होंने कहा है कि यहां किसी से भी उसकी रोजी-रोटी का अधिकार नहीं छीना जा सकता है। भेदभाव के लिए यहां कोई स्थान नहीं है। आपको बता दें कि दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रपति हलीमा कुछ हिजाब पहनती हैं।