Tokyo Olympics : फिर महिलाएं ही जीती: सिंधु, पूजा और दीपिका अगले दौर में

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक में पहले दिन के एक पदक से भारत 28 जुलाई को आगे बढना ही नही था क्योंकि भारत किसी पदक मुकाबले में नही था, पदकों की तलाश में आज का दिन भी महिलाओं के नाम रहा, पी. वी.सिंधु ने बैडमिंटन महिला एकल प्रि क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

एक और महिला मुक्केबाज पदक से एक जीत दूर है, मुक्केबाज पूजा देवी क्वार्टर फाइनल में आई, तीरंदाजी में दीपिका कुमारी भी दो जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई,महिला हाँकी में भारतीय टीम लगातार तीसरा मैच हार गई, पुरुषों में बैडमिंटन में बी.साईंप्रणीत फिर उलटफेर के शिकार होकर अपने दोनों समूह लीग मैच हार गये।

नौकायान के लाइटवेट डबल स्कल्स सेमीफाइनल में भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह छठवें और आखिरी स्थान पर रहे, तीरंदाजी में प्रवीण जाधव और तरणदीप राय के तीर दूसरे दौर में निशाने से चूके,तीसरा ओलंपिक खेल रहे 37 वर्षीय तरुणदीप दूसरे दौर में इजरायल के इटाय शानी से पाँच सेटों के संघर्ष में 5-6 अंको से हारे।

29 जुलाई को पी.वी.सिंधु और मुक्केबाज मेरी कोम के प्रि क्वार्टर फाइनल है..
ओलंपिक रजत पदक विजेता पी.वी.सिंधु ने समूह’जे’के दूसरे मैच में हांगकांग की चेयुंग नगान यि को 35 मिनट मे 21-9,21-16से हराया, छठवें क्रम की सिंधु पहला गेम 15मिनट में ही जीत गई, 29जुलाई को विश्व विजेता सिंधु को बैडमिंटन स्टेडियम के कोर्ट 3 पर 13वें क्रम की डेनमार्क की मिआ ब्लिचफेल्ड से खेलना है,स्वर्ण की दावेदारी कर रही सिंधु की असली चुनौती अब शुरु होगी,

सिंधु और मिआ के बीच अब तक हुये 5मुकाबले में 4सिंधु जीती है,इस साल दोनों के बीच दो मुकाबले हुये, पहले जनवरी में योनेक्स थाईलैंड खुली। सुपर-1,000 स्पर्धा में सिंधु पहले दौर में 21-16,24-26,13-21 से हार गई, फिर 6मार्च को स्विस खुली सुपर-300 स्पर्धा के सेमीफाइनल में सिंधु ने 22-20,21-10 से जीत दर्ज की, पहले तीनों मुकाबले 2019 में हुये थे।

दो उलटफेर
विश्व कांस्य पदक प्राप्त 13वें क्रम के बी.साईंप्रणीत समूह ‘डी’के दूसरे मैच में भी विश्व नंबर 29 नीदरलैंड्स के मार्क कोल्जोयुव से 14-21,14-21से हार गये, मार्क दोनों मैच जीतकर प्रि क्वार्टर फाइनल में आये,
ग्वाटेमाला के 34वर्षीय केविन कोर्डन ने आठवें क्रम के हांगकांग के नग का लोंग अंगुस को 22-20,21-13से हराकर उलटफेर किया और ओलंपिक में दूसरी बार प्रि क्वार्टर में आये, चौथा ओलंपिक खेल रहे केविन नीदरलैंड्स के मार्क से खेलेगे।

दो मैच जीते तीरंदाज दीपिका ने..
तीरंदाजी में भारत की उम्मीद दीपिका कुमारी ने भूटान की कर्माको 6-0से और दूसरे दौर में अमेरिका की जेनिफर मुसिनो फर्नाडेज को 2-2सेट की बराबरी के बाद 6-4अंकों से हरि दिया,दीपिका अब 30जुलाई को क्वार्टर फाइनल खेलेगी।

पूजा क्वार्टर में आनेवाली दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज
30वर्षीय पूजा रानी ने मिडिलवेट मुक्केबाजी के प्रि क्वार्टर फाइनल में अल्जीरिया की इचार्क चाइब को 5-0 से मात दी, पूजा क्वार्टर फाइनल में 31जुलाई को चीन की लि क्विन से खेलेगी, जिसे तीसरा क्रम प्राप्त है,लंदन ओलंपिक 2012में कांस्यपदक प्राप्त 38वर्षीय मेरी कोम 29जुलाई को कोलंबिया की इनग्रिड वेलेंसिया से फ्लाइवेट वर्ग में प्रि क्वार्टर फाइनल में भिडेंगी, वे यह मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में आनेवाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज बन सकती है।

हाँकी में..
महिला हाँकी में भारत, मौजूदा ओलंपिक विजेता ब्रिटेन से 1-4से हार गया, भारत की समूह लीग में यह लगातार तीसरी हार है, भारत को क्वार्टर फाइनल में आना है तो अब बाकी दोनों मैच जीतने हघ होंगे, भारत को30जुलाई को आयरलैंड से और 31जुलाई को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है, पुरुष हाँकी में चौथा लीग मैच मौजूदा ओलंपिक विजेता अर्जेंटीना से 29जुलाई को है, भारत अब तक 3में से 2मैच जीत चुकी है।