Tokyo Olympic : दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने से सिंधु एक जीत दूर

Share on:

नई दिल्ली : पी.वी.सिंधु 31 जुलाई को ओलंपिक में लगातार और दो बार सेमीफाइनल खेलने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी बन जायेगी। ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने से विश्व विजेता सिंधु अब सिर्फ एक जीत दूर है, पहलवान सुशील कुमार ही अब तक दो पदक कुश्ती में भारत के लिये जीत सके है।

बैडमिंटन के महिला एकल में सिंधु ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, भारत की मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने भारत के नाम दूसरा पदक पक्का कर लिया है। लवलीना वेल्टरवेट के सेमीफाइनल में आई, भारतीय पुरुष हाँकी टीम ने चौथा लीग मैच जीत लिया तो, महिला हाँकी टीम को पहली जीत मिली, तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पराजित हुई।

ओलंपिक रजत पदक विजेता 26वर्षीय सिंधु ने आज महिला एकल के क्वार्टर फाइनल मे चौथा क्रम प्राप्त जापान की अकाने यामागुची को 56मिनट में 21-13,22-20से हराकर उलटफेर किया,छठवें क्रम की सिंधु ने पहला गेम 11-7 14-9और 17-11की बढत लेकर 22मिनट में जीता, दूसरे गेम में सिंधु 11-6और 14-8से आगे हुई, फिर अकाने ने 15-15की बराबरी की, अकाने 18-16और 20-18से आगे हो गई, सिंधु ने धैर्य नही खोया और 2गेम पाइंट बचाते हुए 20-20की बराबरी के बाद अतिरिक्त अंकों में जीत दर्ज की, सिंधु की इस साल अकाने पर दूसरी और कुल 19वें मुकाबले में 12वीं जीत है, आँल इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल में सिंधु अकाने से तीन गेमों में जीत सकी थी, टोक्यो में सिंधु ने अब तक शानदार खेल दिखा कर सभी मैच सीधे दो गेमों में जीते है।

सेमीफाइनल सिंधु का दूसरा क्रम प्राप्त चीनी-ताईपेई की ताई त्जु यिंग से है, विश्व नंबर एक ताई से भी सिंधु के अब तक 18मुकाबले हुये है जिसमें वे पाँच बार ही जीती है, 13जीत से ताई का पलडा भारी है, लेकिन सिंधु ने ताई को पिछले रियो ओलंपिक के प्रि क्वार्टर फाइनल के साथ ही विशव टूर फाइनल्स स्पर्धा 218 और विश्व स्पर्धा 2019में हराकर तीन बडी जीत हासिल की है।

ताई ने आज सेमीफाइनल में थाईलैंड की रत्चनोक इन्तेनान को 14-21,21-18,21-18से हराया, दूसरे सेमीफाइनल में दोनों चीनी है आठवें क्रम की ही बिंगझिआओ ने तीसरे क्रम की जापान की नोझोमि ओकुहारा को 13-21,21-13,21-14से हराकर उलटफेर किया, प्रथम क्रम की चीन की चेन युफेई ने दक्षिण कोरिया की एन से युंग को 21-18,21-19से हराया

पहला बैडमिंटन स्वर्ण-रजत चीन को
टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन का पहला स्वर्ण और रजत चीन को मिला, मिश्रित युगल फाइनल में दूसरे क्रम के वांग यि लियु और हुआंग डोंग पिंग ने पहले क्रम के झेंग सि वेईऔर हुआंग या क्विंग को 21-17,17-21,21-19से हराया।

जापान को एक ही पदक
जापान के युता वातनाबे और एरिसा हिगाशिनो को कांस्य पदक मिला, जापान को पहली बार ओलंपिक में मिश्रित युगल में पदक मिला है, लेकिन अब और कोई पदक नही मिलेगा, आज महिला एकल में दोनों जापानी क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गई। अपना पहला लीग मैच भारत के सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी से हारने वाले चीनी -ताईपेई के ली यांग और वांग चि-लिन पुरुष युगल के फाइनल में आ गये, सेमीफाइनल में उन्होंने दूसरे क्रम के इंडोनेशिया के मोहम्मद एहसान और हेंड्रा सेतियवान को 21-11,21-10से हराकर उलटफेर किया, तीसरे क्रम के चीन के लि जुन हुई और लियु यु चेन फाइनल में है,पुरुष एकल सेमीफाइनल में एक उलटफेरी खिलाड़ी जरूर आयेगा।

एक और पदक पक्का
मुक्केबाजी के वेल्टर वेट(69किलो)वर्ग में लवलीना बोरगोहेन ने चौथे क्रम की ताईपेई की चेन निएन चिन को 4-1से क्वार्टर फाइनल में हराया, लवलीना का सेमीफाइनल 4अगस्त को तुर्की की बुसेनाज सुर्मनेली से होगा।

हाँकी में चौथी जीत
पुरुष हाँकी में भारत ने जापान को 5-3से हराकर समूह लीग में चौथा मैच जीता और समूह में आस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर रहा, भारत का 37साल बाद अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, भारत 1अगस्त को क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगा, महिला हाँकी में भारत ने विशव उपविजेता आयरलैंड को 1-0से हराया, भारत की यह पहली जीत है, भारत अंतिम समूह लीग मैच 31जुलाई को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा, भारत यह मैच जीता और आयरलैंड, ब्रिटेन से हारेगा ,तभी क्वार्टर फाइनल में आ सकेगा।

तीरंदाजी में दीपिका कुमारी टोक्यो में ही 2स्वर्ण जीत चुकी दक्षिण कोरिया की एन सन से0-3से आसानी से क्वार्टर फाइनल में हार गई। दौड कूद के मुकाबले शुरु हुये, 1अगस्त से कुश्ती मुकाबले भी शुरु होगे।