सोने-चांदी में रिकॉर्ड उछाल, सोना 50 हजार तो,चांदी 61 हजार के पार

Share on:

नई दिल्ली: देश में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में आए जोरदार उछाल से भारतीय बाजार में चांदी की कीमत 61 हजार रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई, जबकि सोना भी 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को तोड़ने में कामयाब हुआ।

बुधवार को भारतीय बाजार में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 61,200 रुपये रही। पिछले सात वर्षों में चांदी की यह सबसे अधिक कीमत है। मार्च में निचले स्तर से चांदी के भाव में 80 फीसदी का उछाल आया है। वहीं साल 2020 में इसमें 30 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से निवेशकों का रुख सेफ हेवन एसेट में बढ़ा है जिससे सोने और चांदी की कीमतें ऑलटाइम हाई पर पहुंच गईं।

एंजेल ब्रोकिंग कमोडिटी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता का कहना है कि कोरोना काल में निवेश के सुरक्षित विकल्प की तरफ निवेशकों का रुझान बढ़ने से सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। कोरोना के कारण माइनिंग कार्य प्रभावित होने और आपूर्ति बाधित होने से चांदी की कीमतों में ज्यादा तेजी देखी जा रही है। आने वाले दिनों में चांदी की कीमतें 62 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के जा सकती है।