नई दिल्ली। सोने-चांदी के लगातार बढ़ते भाव के बीच आज कीमतों में रिकवरी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 382.00 रुपये की तेजी के साथ 46,118.00 रुपये के लेवल पर थी। साथ ही चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 889.00 रुपये की तेजी के साथ 68,150.00 रुपये के लेवल पर थी।
आपको बता दे कि, सोने में 8 महीने के निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिल रही है। साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में भी आज गोल्ड के भाव में तेजी जारी है।
अमेरिका में सोने का कारोबार 15.95 डॉलर की तेजी के साथ 1,750.17 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बंद हुआ। वहीं चांदी का करोबार 0.21 डॉलर की तेजी के साथ 26.89 डॉलर के लेवल पर है।
वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में 7 अगस्त 2020 को गोल्ड की कीमत 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुई। तब से अब तक इसकी कीमती पीली धातु के दामों में शुक्रवार 26 फरवरी 2021 तक 11,409 रुपये की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। वहीं, चांदी 7 अगस्त 2020 को 77,840 रुपये प्रति किग्रा पर थी, जो बीते शुक्रवार को 10,421 रुपये कम होकर 67,419 रुपये पर पहुंच गई है।
साथ ही अगर विशेषज्ञों की मानें तो, गोल्ड की कीमतों में 2021 में बढ़ोतरी होना तय है। 7-10 फीसदी गोल्ड आपके निवेश पोर्टफोलियो में विविधता लाता है। उनका अनुमान है कि एक बार सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी तो ये 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर जाएगी।