भोपाल : देशभर में तेजी से फ़ैल रही कोरोना महामारी से कई राज्यों में स्थिति गंभीर हो गई है। इसी कड़ी में आज से मध्यप्रदेश के तीनों शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हर शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस दौरान आपात सेवाओं को छोड़कर अन्य के बाहर निकले पर गिरफ्तारी का प्रावधान किया गया है।
इसी का असर है कि रविवार सुबह भोपाल समेत तीनों शहरों की सड़कें एकदम सूनसान नजर आईं। इस दौरान केवल आपात सेवाओं को ही मंजूरी दी गई है। इस दौरान अस्पताल और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।
Madhya Pradesh: One-day lockdown imposed in Bhopal, amid rising COVID19 cases
The State government has announced that lockdown will be imposed every Sunday in Indore, Bhopal & Jabalpur until further orders. Schools & colleges in these 3 cities to remain closed till 31st March pic.twitter.com/fpgMgnYft9
— ANI (@ANI) March 21, 2021
लॉकडाउन के चलते भोपाल शहर में शनिवार रात दस बजे के बाद से ही सन्नाटा पसर गया। रविवार सुबह भी सड़कें सूनी नजर आईं। शहर के बाहरी सीमा समेत अंदर भी पुलिस ने करीब 128 स्थानों पर बैरिकेडिंग की है। वहीं इंदौर और जबलपुर में भी सिर्फ दूध और दवाई की दुकानें ही खुलीं नजर आईं।