इंदौर, भोपाल सहित इन शहरों में पसरा होली पर सन्नाटा, ग्वालियर में उड़े रंग

Share on:

कोरोना का कहर देशभर में बरपा हुआ है। ऐसे में होली का जश्न इस साल फीका रहा है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित कई राज्यों में होली का त्यौहार फीका रहा है तो ग्वालियर में होली का जश्न देखने को मिला है। वहीं कुछ जिलों में गलियों-मोहल्लों और घरों में चोरी-छुपकर होली खेली जा रही है।

बता दे, राजधानी भोपाल में कोरोना का साया साफ नजर आ रहा है। ऐसे में सड़कों पर पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाती हुई लोगों को लगातार डरा रही है। वहीं कुछ लोग खुद ही घर में दुबक के बैठे हुए है। हालांकि घरों में होली मनाई जा रही है लेकिन सड़कों पर सन्नाटा ही पसरा हुआ है।

वहीं पुलिस के लिए बच्चों को होली खेलने से रोकने में दिक्कत हो रही है। लेकिन पुलिस के डर से वह भी सड़कों पर होली खेलने नहीं निकले है। दरअसल, पुलिस और प्रशासन की ओर से लोगों को यह हिदायत दी गई है कि शहर में धारा 144 लगाई गई है और लोगों को अपने घरों के अंदर रहकर ही होली मनानी है।

जानकारी के अनुसार, सीएम शिवराज होली मनाने परिवार के साथ पन्ना पहुंचे हुए हैं। उन्होंने होली पर बरगद का पौधा रोपा। वह हर रोज़ एक पौधा लगा रहे हैं। साथ ही सीएम शिवराज ने लोगों को घर पर रहकर होली मनाने की अपील की है।

इंदौर में सड़कें सूनी, पसरा सन्नाटा –

इंदौर में प्रशासन के आदेश का पालन सख्ती से हो रहा है। मुख्य सड़कें सूनी पड़ी हैं। वहीं कोई भी दिखाई नहीं दे रहा। कुछ ही लोगों की आवाजाही जारी है। दरअसल, पुलिस भी चौराहों की तरफ रुख कर रही है।हालांकि गली-मोहल्लों में बच्चे सुबह से पिचकारी और रंगों की थैली लेकर मस्ती कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीण इलाकों में लोग सादगी से एक-दूसरे से मिलकर होली मना रहे हैं।

ग्वालियर में जमकर मस्ती –

ग्वालियर में कोरोना के डर को नजर अंदाज करते हुए लोग होली का त्यौहार मना रहे हैं। वहां गली मोहल्लों से लेकर बाजारों में जमकर अबीर-गुलाल उड़ रहा हैं। कोरोना के चलते सारे नियम टूट रहे हैं। वहां न तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहा है न ही मास्क पहन रहे हैं।