इंदौर में होगा टीकाकरण महा-अभियान, सिलावट ने की समीक्षा

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : जिले के प्रभारी तथा जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज यहां कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में 21 जून को आयोजित होने वाले प्रदेश व्यापी टीकाकरण महा-अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अभियान की रूपरेखा तैयार करते हुये बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिये जिले में विधानसभा, वार्डवार तथा टीकाकरण केन्द्रवार कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभियान में टीकाकरण के प्रति जन-जागरूकता के लिये समाज के हर वर्ग के प्रभावशाली व्यक्तियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये।

बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायकगण श्री रमेश मेंदोला, श्री आकाश विजयवर्गीय, श्रीमती मालिनी गौड़, श्री महेन्द्र हार्डिया, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, डॉ. राजेश सोनकर तथा श्री मनोज पटेल, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे सहित जिला आपदा प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक में मंत्री श्री सिलावट ने टीकाकरण महा-अभियान के संबंध में राज्य शासन द्वारा बनाई गई कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला स्तर पर भी सुक्ष्म कार्ययोजना बनाये। जिले में यह अभियान पूरी तरह से सफल हो, इसके लिये सभी संभव प्रयास किये जाये।

समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाये। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि आमजन को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के लिये सभी धर्मगुरूओं, पद्म सम्मान प्राप्त विभुतियों, जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों, कलाकारों, शिक्षाविदों, व्यापारिक तथा समाजिक संगठनों के वरिष्ठजनों सहित समाज में प्रभाव रखने वाले सम्मानीय व्यक्तियों को प्रेरक बनाये। इनसे संपर्क कर अपने-अपने क्षेत्रों में नागरिकों को प्रेरित करने का आग्रह किया जाये।

बैठक में श्री सिलावट ने कोविड से मृत हुये शासकीय कर्मचारियों के पात्र आश्रित को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति दी जाये। यह प्रक्रिया शीघ्र पूरी करें। बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इंदौर जिले में 21 जून से शुरू होने वाले टीकाकरण महा-अभियान की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में पहले दिन 21 जून को एक लाख व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य है। जिले में अभी 350 टीकाकरण केन्द्र है। आवश्यकता के अनुसार इनकी संख्या और बढाई जायेगी। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने अभियान को सफल बनाने के लिये अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।