Indore News : बदसलूकी करने पर सिलावट ने अधिकारियों को लगाई फटकार

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिल्ली रवाना होने से पूर्व खास समर्थको प्रकाश तिवारी,मंजूर बेग़,योगेश गेन्दर ने की मुलाकात। अधिकारियों ने मुलाकात करने के पूर्व की अभद्रता और बदसलूकी।

सिंधिया के जाते ही जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने खास लोगो के साथ हुई अभद्रता के लिए एडीएम अजयदेव शर्मा और सीएसपी जयंत राठौर को लगाई जमकर फटकार ,कहा बार बार नही बताऊँगा आगे से ध्यान रहे।