एक जैसी वेशभूषा में स्वराज यात्रा निकाल, बलिदानियों को याद करेगा सिख समाज

diksha
Published on:

इंदौर। स्वराज अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता को लेकर शहर के अनेक संगठन और सामाजिक समूह तैयारी में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में जलियांवाला बाग में हुए भीषण नरसंहार में बलिदान देने वाले वीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए 13 अप्रैल को विशाल स्वराज यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस विशाल यात्रा की योजना की तैयारी के लिए आज श्री गुरु सिंघ सभा के बैनर तले इंदौर के सभी गुरुद्वारा साहिब कमेटियां, स्त्री सत्संग जत्थे और अन्य जत्थे की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी ने मिलकर यह तय किया कि स्वराज यात्रा को सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोग श्री गुरु सिंघ सभा के नेतृत्व में 13 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे ड्रेस कोड में एकत्रित होंगे.

यात्रा के लिए पुरुषों का ड्रेस कोड सफेद वस्त्र और केसरी पगड़ी तथा महिलाओं का ड्रेस कोड सफेद वस्त्र के साथ केसरी दुपट्टा रखा गया है. ड्रेस पहन कर सभी को गुरुद्वारा तोपखाना साहिब इकट्ठा होना है. यहां से चिमन बाग तक स्वराज यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें समाज के सभी लोग एकत्रित होंगे.