पीड़ित के घर पहुंचे सीधी के भाजपा विधायक, आदिवासी महिलाओं ने चप्पल से किया स्वागत

Share on:

सीधी। सीधी जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश शुक्ला ने एक आदिवासी युवक पर नशे की हालत में पेशाब कर दिया था, ये मामला राज्य से लेकर केंद्र तक पहुंच गया। कांग्रेस पार्टी भाजपा पर हमलावर हो रही थी। कल ही आरोपी के मकान पर भी शिवराज सरकार का बुलडोजर चला है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित युवक और उसके परिवार को मिलने के लिए सीएम हाउस बुलाया।

शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख व्यक्त करने के लिए आदिवासी युवक के पैर धोए और उससे माफी मांगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं। आज सीएम शिवराज ने पीड़ित आदिवासी युवक दशमत रावत के पांव धोकर उसकी आरती उतारी और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा, “इस घटना से दुखी हूं। मैं आपसे माफी मांगता हूं। आप जैसे लोग मेरे लिए भगवान जैसे हैं।” लेकिन ये मामला तब भी शांत होता नहीं दिख रहा है।

पीड़ित पक्ष की महिलाएं सीधी के भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला का जमकर विरोध कर रही हैं। विधायक केदारनाथ शुक्ला और कुछ अन्य भाजपा नेता पीड़ित के घर पहुंचे तो महिलाएं हाथ में चप्पल लेकर उनका विरोध करने लगीं। पीड़ित पक्ष ने भारी नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक केदारनाथ शुक्ला का जमकर विरोध किया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, आरोपी प्रवेश शुक्ला को स्थानीय विधायक का करीबी बताया जा रहा है, जबकि विधायक ने इस बात को पुरी तरह से खारिज किया है। इस पुरे घटनाक्रम को लेकर कमलनाथ ने कहा कि, आज मेरा मन मध्य प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों के अपमान की घटनाओं से बहुत दुखी है।