Sidharth Shukla Postmortem Report: आ गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, नहीं हुआ कोई खुलासा

Ayushi
Published on:
Sidharth Shukla Postmortem Report

Sidharth Shukla Postmortem Report: एक्टर स‍िद्धार्थ शुक्‍ला का कल यानी 2 सितंबर के दिन निधन हो गया है। ऐसे में उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था जिसके बाद अब उसकी रिपोर्ट आ गई है। बताया जा रहा है कि कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने सिद्धार्थ की जांच की थी और करीब 10 बजकर 30 मिनट पर उन्हें ‘डेथ बिफोर अराइवल’ घोषित किया था। ऐसे में इस र‍िपोर्ट में मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक, कैमिकल एनालिसिट के बाद ही एक्‍टर की मौत की असली वजह पता चल सकेगी।

दरअसल, कैम‍िकल एनाल‍िस्‍ट का मतलब है इस जांच से ये बात साफ होगी क‍ि स‍िद्धार्थ के शरीर में जहर था या नहीं। साथ ही कहीं उसे कोई बीमारी तो नहीं थी। दरअसल, गुरूवार को स‍िद्धार्थ शुक्‍ला को उनके फैमली डॉक्‍टर की सलाह पर मुंबई के कूपर अस्‍पताल में जे जाया गया जहां उन्‍हें मृत घोषित कर द‍िया गया था। स‍िद्धार्थ के शव का पोस्‍टमार्टम गुरूवार को हुआ ज‍िसकी र‍िपोर्ट अब सामने आ गई है।

जानकारी के मुताबिक, पुल‍िस इस पूरे मामले में पहले ही क‍िसी तरह के फाउल प्‍ले होने की बात से इंकार कर रही है। स‍िद्धार्थ की मां ने पुलिस को द‍िए बयान में कहा है, रात तक स‍िद्धार्थ पूरी तरह ठीक था। रात को खाने के बाद सोने चला गया लेकिन सुबह वह सोकर ही नहीं उठे। दरअसल, इससे पहले एक्‍टर के परिवार ने साफ कर द‍िया था कि स‍िद्धार्थ क‍िसी भी तरह के मानसिक दबाव में नहीं थे।