भोपाल की सिद्धि मिश्रा ने रचा इतिहास, 2 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पहुंचकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Deepak Meena
Published on:

राजधानी भोपाल की रहने वाली सिद्धि मिश्रा ने 2 साल की छोटी उम्र में ही माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पहुंचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। सिद्धि ने अपनी माँ भावना डेहरिया के साथ यह उपलब्धि हासिल की है। भावना डेहरिया खुद भी एक पर्वतारोही हैं और पहले माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहरा चुकी हैं।

बता दें कि, सिद्धि अभी प्ले स्कूल में पढ़ती हैं और बर्फीली हवाओं और माइनस 18 डिग्री तापमान जैसे मुश्किल हालातों में भी उन्होंने बेस कैंप तक पहुंचने का हौसला दिखाया। भावना डेहरिया ने बताया कि स्कॉटलैंड के एक 2 साल के बच्चे के एवरेस्ट बेस कैंप पर जाने के बाद उन्होंने अपनी बेटी को भी वहां ले जाने का फैसला किया।

सिद्धि को पर्वतारोहण का अनुभव देने के लिए भावना उन्हें पहले लद्दाख ले गई थीं, जहां 17 हजार फीट की ऊंचाई पर भी उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई थी। 12 मार्च को काठमांडू से शुरू हुई यात्रा 22 मार्च को एवरेस्ट बेस कैंप पर पहुंचकर समाप्त हुई।

सिद्धि ने माइनस 18 डिग्री तापमान और बर्फबारी जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और अपनी मां के साथ मिलकर यह अद्भुत उपलब्धि हासिल की। सिद्धि का यह कारनामा न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायक है।