Siddharth Shukla Died: अपने जबरदस्त लुक्स से लोगों के दिलों पर राज करते थे सिद्धार्थ शुक्ला

Pinal Patidar
Published on:
Sidharth Shukla Postmortem Report

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का आज सुबह निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की गई है। उनकी उम्र मात्र 40 साल थी। उनकी मृत्यु हार्ट अटैक आने की वजह से बताई जा रही है। बता दे, एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए। ऐसे में अस्पताल ने बाद में पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है। सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह अचानक निधन से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में है। तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी जा रही है।

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' को प्रमोट करने 'डांस दीवाने 3' के सेट पर पहुंचे सिद्धार्थ  शुक्ला Siddharth Shukla arrives on the sets of 'Dance Deewane 3' to promote  'Broken But Beautiful 3' -

बता दें सिद्धार्थ का जन्म मुंबई में हुआ था। उनकी रुचि कभी भी मॉडलिंग और एक्टिंग में नहीं थी। सिद्धार्थ हमेशा से ही बिजनेस करना चाहते थे। अपने लुक्स की वजह से वो लोगों को आकर्षित करते थे। साल 2004 में एक बार मां के कहने पर सिद्धार्थ ने एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सिद्धार्थ यहां बिना पोर्टफोलियो लिए पहुंच गए। जूरी ने सिद्धार्थ के लुक्स को देखकर ही उन्हें चुन लिया था। वहीं सिद्धार्थ को साल 2008 में तुर्की में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मॉडलिंग शो में भेजा गया। वहां भी सिद्धार्थ ने जीतकर देश का नाम रोशन किया।

Sidharth Shukla Death: TV Actor Sidharth Shukla last post on Instagram and  Twitter | Sidharth Shukla Death: इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ शुक्ला ने ये किया  था आखिरी पोस्ट, इन लोगों को किया था

सिद्धार्थ ने वापस आने के बाद भी मॉडलिंग जारी रखी। वहीं उनके करियर की बात करें तो वह टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे। उन्होंने एक फेयरनेस क्रीम के कमर्शियल एड में भी काम किया। इस ऐड के बाद उन्हें टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ में लीड रोल मिला। हालांकि उन्हें इस धारावाहिक से खासी पहचान नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने कलर्स टेलीविजन के शो ‘बालिका वधू’ में सिव का किरदार मिला। सीरियल बालिका वधू से सिद्धार्थ शुक्ला ने देश के घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी।

Sidharth Shukla ने सोने से पहले ली थीं कुछ दवाइयां, नहीं उठ पाए अगली सुबह -  bigg boss 13 winner sidharth shukla died with heart attack tmov - AajTak

उन्होंने रियलटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जीता था, इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था। बिग बॉस 13 से मिली सफलता के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। वहीं सिद्धार्थ कलर्स के ही एक शो ‘दिल से दिल तक’ में रश्मि देसाई के साथ नजर आए। इस धारावाहिक में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया।

Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक के लिए सिद्धार्थ शुक्ला ने किया ट्वीट, हो रहा  ट्रेंड, वायरल

उन्होंने साल 2013 में डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था। इस शो के जज करण जौहर थे। सिद्धार्थ के लुक्स से इम्प्रेस होकर करण ने शो के बाद सिद्धार्थ को अपनी फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में अहम रोल भी दिया था। बता दें अभिनेत्री शहनाज गिल के साथ उनका कनेक्शन सोशल मीडिया पर छाया रहा। हाल ही में सिद्धार्थ और शहनाज की कई म्यूजिक वीडियो भी आई थीं, जिन्हें यूथ ने काफी पसंद किया।