Siddharth Shukla Death: टूटी Sidnaaz की जोड़ी, हमेशा के लिए अलविदा कह गए सिद्धार्थ

Pinal Patidar
Updated on:

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का आज सुबह निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की गई है। उनकी उम्र मात्र 40 साल थी। उनकी मृत्यु हार्ट अटैक आने की वजह से बताई जा रही है। बता दे, एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए। ऐसे में अस्पताल ने बाद में पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है। सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह अचानक निधन से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में है। तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी जा रही है।

Bigg Boss 13's Shehnaaz Gill confesses she is still in love with Sidharth Shukla; admits it is 'one sided' - Times of India

वहीं सिद्धार्थ की मौत की खबर सुनकर शहनाज गिल बुरी तरह टूट गई हैं और उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं। वहीं आपको बता दें कि रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में इन दोनों की मुलाकात हुई और वही से यह जोड़ी सिडनाज बन गई। ‘बिग बॉस 13’ के मोस्ट फेवरेट जोड़ी सिडनाज यानी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के रिश्ते को फैन्स काफी पसंद करते थे। इस शो में दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली थी।

Sidharth Shukla Opens up on How His Bond with Shehnaz Gill Changed Post Bigg Boss 13

बिग बॉस में इस जोड़ी को इतना प्यार मिला कि लोगों ने उन्हें प्यार से ‘सिडनाज़’ कहना शुरू कर दिया था। लोगों को शो में इनकी प्यार भरी लड़ाई और नोक झोंक खूब पसंद आई थी। वहीं बात दें शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर काफी पजेसिव हो गई थी, जो शो में भी साफ दिखा। शहनाज ने नेशनल टेलीविजन पर सिद्धार्थ के लिए अपने प्यार को जाहिर किया था। वो अक्सर कहती थी कि उन्हें सिद्धार्थ की आदत हो गई है।

Shehnaz Gill leaves flirtatious comment on Sidharth Shukla's latest Instagram post; read it here

शो में दोनों की बढ़ती दोस्ती और शहनाज के पजेसिवनेस को देखते हुए शो के होस्ट सलमान खान ने भी सिद्धार्थ को चेताया था और इस रिश्ते को सावधानी से निभाने के लिए कहा था। वहीं खास बात तो यह थी कि शहनाज ही नहीं सिद्धार्थ भी उन्हें पसंद करने लगे थे। सिद्धार्थ और शहनाज ने अपनी दोस्ती को शो के बाहर भी जारी रखा। कई बार ये दोनों एकसाथ स्पॉट किए गए। सिडनाज की जोड़ी ने शो से बाहर आकर टोनी कक्कड़ का गाना ‘शोना मेरे शोना’ भी किया। लेकिन अब इन दोनों की जोड़ी टूट गई और सिद्धार्थ हमेशा के लिए अलविदा कह गए। ऐसे में शहनाज का बुरा हाल हो रहा हैं।