शादी की तैयारियों में जुटे Siddharth-Kiara, लहंगा भी हुआ फाइनल! इस दिन लेंगे सात फेरे

Deepak Meena
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से दोनों कलाकार अपनी लव लाइफ को लेकर लगातार चर्चाओं में रहे हैं। अब दोनों की शादी की खबरें भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। हालांकि अभी तक दोनों ने अपनी शादी की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

लेकिन फिर भी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि अभी देखना होगा कि दोनों की शादी कब संपन्न होती है। लेकिन फिलहाल तो दोनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि कियारा आडवाणी ने अपनी ड्रेस को लेकर भी ऑर्डर दे दिया है। उन्हें देर रात मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर देखा गया है।

Also Read: Shweta Tiwari ने हाथ में जाम थामें दिखाई नशीली अदाएं, चलाया हुस्न का जादू

जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कियारा आडवाणी अपनी ड्रेस को फाइनल करने के लिए वहां पहुंची थी। हालांकि अभी तक उन्होंने इसको लेकर भी कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है फिलहाल वह अपनी शादी की खबरों को लेकर खूब चर्चा में है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों ही बॉलीवुड के जाने माने कलाकार है दोनों अब तक के करियर में काफी सफल रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि जिस तरह से मीडिया रिपोर्ट के सामने आ रही है ऐसा माना जा रहा है कि दोनों 6 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में पारंपरिक पंजाबी रीति रिवाज से शादी करने वाले हैं। इस शादी को भी काफी ज्यादा प्राइवेट रखा जाएगा। इतना ही नहीं शादी के वेन्यू के हिसाब से बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार शादी में शिरकत करने वाले हैं।