एक महीने बाद जेल से बाहर निकलीं रिया चक्रबर्ती, बॉम्बे HC ने दी जमानत

Akanksha
Published on:

मुंबई : आख़िरकार एक माह के लंबे इंतज़ार के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रबर्ती जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर नज़र आई. बता दें कि बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत केस की जांच में सामने आए ड्रग्स एंगल में एक्ट्रेस रिया गिरफ्तार की गई थी. लेकिन अब कई कोशिशों के बाद आख़िरकार बुधवार को रिया जेल के बाहर कदम रखने में कामयाब हुई. हालांकि इस मामले में गिरफ़्तार उनके भाई शोविक को राहत नहीं मिल सकी है. उन्होंने भी जमानत याचिका दाखिल की थी. अभिनेत्री को बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा बुधवार दोपहर जमानत दी गई थी.

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एक्ट्रेस के साथ ही दो अन्य आरोपियों को भी जमानत प्रदान की गई है. बता दें कि अभिनेत्री बाइकुला जेल मे पिछले एक माह से बंद थीं. लेकिन जमानत के बाद बुधवार शाम को वे जेल से बाहर निकल गई. अदालत द्वारा अभिनेत्री की जमानत याचिका के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत बुधवार सुबह 11 बजे अपना फैसला सुनाया गया था.