शुभेंदु का CM ममता पर तीख़ा प्रहार, कहां- बेगम को वोट देने से बन जायेगा मिनी पाकिस्तान

Rishabh
Published on:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का पहला चरण संपन्न हो गया है और अभी भी टीएमसी और बीजेपी के बीच सियासी जंग जारी है। ऐसे में चुनाव को लेकर दोनों पार्टिया एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटी हुई है, इसी के चलते टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने CM ममता बनर्जी पर धार्मिक तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि नंदीग्राम से भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु ने CM ममता पर धार्मिक तुष्टिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहां कि -“बेगम को ईद पर ईद मुबारक कहने की आदत है तो वह आज होली पर भी होली मुबारक कहती हैं।”

शुभेंदु बीजेपी के उम्मीदवार है और इससे पहले वो ममता सरकार में भी मंत्री रह चुके है और इसी के चलते उन्होंने CM ममता पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहां कि- “ममता बनर्जी को ईद पर ईद मुबारक कहती हैं और ये उनकी आदत में रहा है, तो वह होली पर भी लोगों को होली मुबारक ही कहती हैं, आगे उन्होंने कहा कि बेगम को वोट न दें, अगर आप बेगम को वोट देंगे तो यह मिनी पाकिस्तान बन जाएगा, बेगम सूफियान के अलावा किसी को नहीं जानती हैं।”

साथ ही इस टिप्पणी में उन्होंने CM ममता को बेगम कहकर संबोधित किया है, शुभेंदु ने यह बात होली के त्यौहार के दौरान नंदीग्राम के खोडंबरी 2 में दी है। और आगे भी उन्होंने कहा कि बेगम अचानक बदल गईं और मंदिरों के चक्कर लगाने लगीं क्योंकि उन्हें हार का डर है। बता दें कि इस बार के विधानसभा में नंदीग्राम सीट पर CM ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी आमने सामने है, और दोनों एक दूसरे को कड़ाके की टक्कर देने में जुटे हुए है।