भोपाल। देश का लोकप्रिय रियलिटी शो जिसे बॉलीवुड के बिग बी यानी सबके चाहिए अमिताभ बच्चन होस्ट करते है जी हां हम बात कर रहे है KBC की। वहीं अब अपना और अपने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए इस शो में अमन के बाद राजधानी की समीक्षा पहुंच गई है। बता दें कि, राजधानी भोपाल की होनहार और प्रतिभाशाली समीक्षा श्रीवास्तव 1-2 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने होंगी। वहीं, समीक्षा रेल्वे के रिटायर्ड इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव और ज्योति श्रीवास्तव की पुत्री है।
ALSO READ: जल भराव, कीट एवं रोगों के प्रबंधन हेतु कृषकों को उपयोगी सलाह
बता दें कि, समीक्षा मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय की जूलॉजी की प्रोफेसर डॉ रेखा श्रीवास्तव की भतीजी भी है। समीक्षा इन दिनों नई दिल्ली में एक मल्टीनेशनल कंपनी में असिस्टेंट वॉइस प्रेसीडेंट है। साथ ही समीक्षा को समस्त भोपाल वासियो विशेषकर कायस्थ समाज की ओर से हार्दिक बधाई भी दी है। आपको बता दें कि, समीक्षा श्रीवास्तव (Samiksha Srivastava) ने ट्रिपल टेस्ट पास करते हुए हॉटसीट पर अपनी जगह हासिल की। खेल समाप्ति तक समीक्षा ने 10,000 रुपए जीत लिए है।